बॉलीवुड इंडस्ट्री की वो हस्तियां, जिन्होंने बहुत कम उम्र में अपनी मौत से फैंस को सदमे और शोक में छोड़ा
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी के साथ उन्होंने टेलीविजन शो बाबुल का आंगन छूटे ना में मुख्य भूमिका निभाने के बाद हर घर में खूब नाम कामाया था. बाद में वो जाने पहचाने से, ये अजनबी, लव यू जिंदगी जैसे शो में दिखाई दिए लेकिन बालिका वधू के शो ने उनके करियर को खूब ऊंचाइयां दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्यवंशम में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या की 31 साल में अपने भाई अमरनाथ के साथ एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. वो साल 2004 में बैंगलोर के पास एक राजनीतिक दल के प्रचार के लिए यात्रा कर रही थीं.
दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या? दिव्या भारती की मौत का रहस्य 28 साल बाद भी कायम है. 19 साल की उम्र में बालकनी से गिरकर उनका निधन हो गया था, लेकिन आज भी उनके फैंस उनकी मौत का रहस्य सुनकर हैरान हो जाते हैं.
एक और एक्ट्रेस जिनकी मृत्यु ने देश को सदमे में छोड़ दिया, वो थीं गजनी और हाउसफुल स्टार जिया खान, जिन्होंने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म निशब्द से अपने करियर की शुरुआत की थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जिया खान ने 25 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी. जिया की मां आज तक सूरज पंचोली को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार मानती है.
उनकी मौत हत्या थी या आत्महत्या? 34 साल की उम्र में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह की बॉडी उनके मुंबई स्थित घर में लटकी हुई पाई गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -