चप्पल खरीदने गई और ठेठ बोली में बना डाला वीडियो...ऐसे वायरल हुई थीं देसी स्टार शिवानी कुमारी
शिवानी यूपी के औरैया जिले के एक छोटे से गांव दिवियापुर की रहने वाली हैं. पिता बचपन में ही चल बसे तो घर की जिम्मेदारी मां के कंधों पर आ गई. मां एक नर्स के तौर पर काम करती हैं और उन्होंने शिवानी और उनकी बहनों को पढ़ा लिखाकर बड़ा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवानी को सोशल मीडिया को लेकर पहले से ही लगाव था. शायद यही वजह थी कि उन्होंने एंड्रॉयड फोन खरीदने के लिए ना सिर्फ झूठ का पुलिंदा रचा बल्कि मां से लेकर स्कूल वालों तक का बेवकूफ बनाने से नहीं चूकीं.
दरअसल शिवानी ने अपनी स्कूल फीस से थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर मोबाइल खरीद लिया. उधर स्कूल में कह दिया कि अभी फीस कुछ दिनों के बाद ही दे पाएंगी. मां ने मोबाइल के बारे में पूछा तो कह दिया कि फरीदाबाद में रहने वाली बहन ने दिया है और फिर शुरू हो गया सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने का सफर.
शिवानी ने शुरुआत टिकटॉक वीडियोज के जरिए की थी. काफी दिनों तक उनके वीडियोज को व्यूज नहीं मिले लेकिन शिवानी अपनी रोजमर्रा जिंदगी से जुड़े वीडियोज और व्लॉग्स लगातार डालती रहीं. कुछ दिनों के बाद शिवानी का एक वीडियो जिसमें उन्होंने ठेठ देहाती बोली में अपनी फ्रेंड्स के साथ हंसी मजाक की थी. ये वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ और शिवानी का सफर चल निकला.
कुछ दिनों बाद टिकटॉक इंडिया में बैन हो गया तो शिवानी ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियोज डालना शुरू कर दिया. इसके बाद हर दिन वो पॉपुलर होती चली गईं और आज उनके देसी अंदाज के लाखों दीवाने हैं.
शिवानी की कमाई की बात करें तो उनकी नेटवर्थ करीब अस्सी लाख रुपये बताई जाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो शिवानी हर महीने करीब एक लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं और लगातार सोशल मीडिया पर आगे बढ़ रही हैं.
सोशल मीडिया पर शिवानी के लाखों फॉलोवर्स हैं. यूट्यूब की बात करें तो यहां शिवानी के 2.25 मिलियन सब्सक्राइबर हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर शिवानी को करीब चार मिलियन लोग फॉलो करते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -