दवा के सहारे बीता बचपन, फिर वीडियो को बनाया जिंदगी...21 साल की उम्र में करोड़पति है ये यूट्यूबर लड़की
बात कर रहे हैं सोशल मीडिया सेलिब्रिटी प्रगति वर्मा की. यूपी के शहर गोरखपुर की रहने वाली प्रगति वर्मा बचपन से ही यूट्यूबर बनने का सपना देख रही थीं. सोलह साल की उम्र से ही उन्होंने वीडियोज बनाना शुरू कर दिया था. आज वो ना सिर्फ सफल यूट्यूबर हैं बल्कि 27 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल प्रगति के सामने उनकी मेडिकल प्रॉब्लम भी चुनौती थी. प्रगति बचपन से ही माइग्रेन जैसी बीमारी से जूझ रही हैं. सिरदर्द की अपनी समस्या की वजह से वो स्कूल भी नहीं जा पाती थीं. बोर्ड एग्जाम्स के लिए भी प्रगति ने यूट्यूब से ही पढ़ाई की.
पढ़ाई के दौरान ही उन्हें यूट्यूब के बाकी फीचर्स से वाकिफ होने का मौका मिला और उन्होंने अपनी डे बाय डे एक्टिविटीज को वीडियोज का रूप देकर व्लॉगिंग शुरू कर दी. अपने संघर्ष के दौर में प्रगति को मां और बहन का काफी सपोर्ट भी मिला.
प्रगति जब ग्यारहवीं क्लास में थीं तभी उनके एक लाख सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पूरा हो चुका था. लेकिन प्रगति को टेक्निकल प्रॉब्लम्स की वजह से ना तो सिल्वर बटन मिला था और ना ही उन्हें यूट्यूब से रेवेन्यू मिलना शुरू हुआ था. हालांकि उन्होंने इस समस्या का हल निकाला और जब दो लाख सब्सक्राइबर्स पार हुए तो उनकी पहली पेमेंट भी आई.
प्रगति ने एक बातचीत के दौरान बताया कि जब पहली बार 49 हजार रुपये का रेवेन्यू आया तो मुझे यकीन भी नहीं हुआ. इसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यूट्यूब पर काम करके भी पैसा कमाया जा सकता है.
प्रगति वर्मा पढ़ाई में भी काफी अच्छी हैं और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उन्होंने नाइंटी परसेंट से ज्यादा स्कोर किया था. इस दौरान उनके घर में काफी खुशी का माहौल था. इस वीडियो को उन्होंने यूट्यूब पर डाला तो ये काफी वक्त तक ट्रेंडिंग वीडियोज में शामिल रहा.
प्रगति के एक मिलियन से दस मिलियन के बीच का सफर भी काफी दिलचस्प रहा है. उन्होंने समझा कि अब कुछ नया करने का वक्त आ गया है और फिर उन्होंने रियल लाइफ चैलेंजेस को वीडियोज में समेटना शुरू किया और फिर वो दस मिलियन सब्सक्राइबर्स की दहलीज पर भी पहुंच गईं.
प्रगति के आज तीन यूट्यूब चैनल्स हैं और इन पर 27 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. साथ ही वो करोड़ों रुपये की कमाई भी करती हैं. प्रगति का कहना है कि वो इतना पैसा कमाती हैं कि पूरे परिवार के साथ हर महीना चार इंटरनेशनल ट्रिप कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -