Deepika Padukone से लेकर Kareena Kapoor Khan तक, अपनी शादी में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने जानिए कैसे किया था अपना ब्राइडल लुक पूरा
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पहले कोंकणी और फिर सिंधी अंदाज में शादी की थी. दीपिका ने एक लाल रंग का सब्यसाची लहंगा चुना था, जिसे एक कढ़ाई वाले दुपट्टे के साथ पहना था, जिसमें बॉडर पर सदा सौभाग्यवती भव का एक मंत्र था. अपने असली लहंगे और मेकअप के अलावा, हमारी दक्षिण भारतीय दुल्हन ने अपना चूड़़ा और कलीरा दिखाकर सबका ध्यान खींचा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना कपूर खान ने एक पारंपरिक शरारा चुनने के लिए एक ग्लैमरस लहंगा छोड़ दिया था, जिसे उनकी सास शर्मिला टैगोर ने भी 1962 में अपने निकाह के लिए पहना था. शरारा सेट में नारंगी रंग का कुर्ता, एक मैचिंग दुपट्टा जो सोने में भारी कढ़ाई वाला था और शरारा में एक टकसाल हरे रंग का बॉडर था. करीना कपूर खान की ब्राइडल ज्वैलरी पसंद उनके रीगल वेडिंग शरारा सेट के साथ मैच कर रही थी. उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए स्टेटमेंट चोकर, ईयररिंग्स, मांग टीका और पासा चुना था.
एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा अली खान ने अभिनेता कुणाल खेमू के साथ वर्ष 2015 में शादी की थी. अपने निकाह के लिए सोहा ने हाथीदांत और नारंगी सब्यसाची का लहंगा चुना था. उन्होंने चोकर, मांग टीका और झुमके के साथ ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
यामी गौतम हाल ही में उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. शादी के बाद की तस्वीरों में से एक में यामी ने एक ऐसा ड्रेस पहना था जिसको देख साफ पता चलता है कि वो अपने पति आदित्य की कश्मीर की रस्मों को फॉलो कर रही थीं. लाल रंग की साड़ी में यामी बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने अपने बालों को सिंदूर से भरकर पारंपरिक ज्वैलरी के साथ अपने लुक में चार चांद लगा दिए.
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने गोवा में एक खूबसूरत दक्षिण भारतीय शादी समारोह में शादी की थी. अनीता हसनंदानी ने लाल रंग के बॉर्डर वाली सफेद रंग की साड़ी पहनी थी. लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने मैचिंग रेड कलर का ब्लाउज और कुछ पर्ल ज्वैलरी पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को सोने के हार, कमरबंद और दक्षिण भारतीय दुल्हनों द्वारा पहने जाने वाले झुमके के साथ पूरा किया.
ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी तमिल परंपराओं के अनुसार जुहू के इस्कॉन मंदिर में हुई थी, जिसके लिए ईशा ने भारी पारंपरिक दक्षिण भारतीय ज्वेलरी के साथ लाल और सोने में भारी रेशमी कांजीवरम साड़ी पहनी थी. उनकी ज्वेलरी ने उन्हें दक्षिण भारतीय दुल्हन का रूप दिया.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने अपनी-अपनी रस्मों का सम्मान करते हुए दो अलग-अलग रिती रिवाजों से शादी की थी. एक महाराष्ट्रियन विवाह था, जिसमें जेनेलिया और रितेश ने मोती मुंडावल्य पहना था, जो महाराष्ट्रियन शादियों में दुल्हन और दुल्हा द्वारा पहना जाने वाला एक स्ट्रिंग हेडपीस होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -