एक्सप्लोरर
इन सेलिब्रिटी पत्नियों ने दिया अपने पतियों को शादी बचाने का दूसरा मौका, जानें लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/3023daed5debf7f40e106f2ea9414d49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा-सुनीता (फाइल फोटो)
1/8
![Sunita Ahuja: गोविंदा ने रानी मुखर्जी के साथ काफी फिल्मों में साथ काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान दोनों का रोमांस शुरू हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/718c64db364a36b690a522b5076ec9d919ec4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Sunita Ahuja: गोविंदा ने रानी मुखर्जी के साथ काफी फिल्मों में साथ काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान दोनों का रोमांस शुरू हो गया था.
2/8
![गोविंदा की पत्नी सुनीता को आगे आकर गोविंदा को रानी के साथ फिल्में साइन करने से रोकना पड़ा. सुनीता ने गोविंदा और उसकी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/e7e8c8b9e53406c9f74b9b748ac9db06fac1f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा की पत्नी सुनीता को आगे आकर गोविंदा को रानी के साथ फिल्में साइन करने से रोकना पड़ा. सुनीता ने गोविंदा और उसकी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला किया.
3/8
![Deepshikha Nagpal:दीपशिखा नागपाल की पहली शादी एक्टर जीत उपेंद्र से हुई थी, जिनसे उन्होंने साल 2007 में तलाक ले लिया था. इसके बाद, दीपशिखा ने एक्टर कैशव अरोड़ा से साल 2012 में शादी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/1f148569834978b9d3166794184f1d08ee9c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Deepshikha Nagpal:दीपशिखा नागपाल की पहली शादी एक्टर जीत उपेंद्र से हुई थी, जिनसे उन्होंने साल 2007 में तलाक ले लिया था. इसके बाद, दीपशिखा ने एक्टर कैशव अरोड़ा से साल 2012 में शादी की.
4/8
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के कुछ समय बाद दीपशिखा ने कैशव पर उसे गाली देने और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. दोनों कानूनी रूप से अलग होने के लिए बिल्कुल तैयार थे मगर दीपशिखा ने अपनी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला किया. आज उनका परिवार एक खुशहाल जीवन बिता रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/b05c56eef123a187366bdbffddaa8853f0477.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के कुछ समय बाद दीपशिखा ने कैशव पर उसे गाली देने और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. दोनों कानूनी रूप से अलग होने के लिए बिल्कुल तैयार थे मगर दीपशिखा ने अपनी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला किया. आज उनका परिवार एक खुशहाल जीवन बिता रहा है.
5/8
![Neetu Kapoor: नीतू सिंह और ऋषि कपूर की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है, लेकिन कम ही जानते कि एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/0684af4442c3716bf41d8eef597af692221e7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Neetu Kapoor: नीतू सिंह और ऋषि कपूर की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है, लेकिन कम ही जानते कि एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया था.
6/8
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में परेशानी की वजह ऋषि कपूर ज्यादा शराब पीने लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब के नशे में ऋषि कपूर हिंसक हो जाते थे. हालात इतने खराब हो चुके थे कि नीतू सिंह, ऋषि कपूर के खिलाफ ऑफिशियल शिकायत दर्ज कराने की कगार पर थीं. लेकिन नीतू ने ऋषि कपूर को एक और मौका देने का फैसला किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/b59abb4053351632edc2c4f055114ef1f3537.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में परेशानी की वजह ऋषि कपूर ज्यादा शराब पीने लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब के नशे में ऋषि कपूर हिंसक हो जाते थे. हालात इतने खराब हो चुके थे कि नीतू सिंह, ऋषि कपूर के खिलाफ ऑफिशियल शिकायत दर्ज कराने की कगार पर थीं. लेकिन नीतू ने ऋषि कपूर को एक और मौका देने का फैसला किया.
7/8
![Zarina Wahab:बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत के साथ आदित्य पंचोली का रिश्ते के बारे में हर कोई जानता है. संघर्ष के दिनों में कंगना, आदित्य के साथ हुआ करती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/c54c3c923e16d7901a7a138f20e99463e0ca2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Zarina Wahab:बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत के साथ आदित्य पंचोली का रिश्ते के बारे में हर कोई जानता है. संघर्ष के दिनों में कंगना, आदित्य के साथ हुआ करती थीं.
8/8
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना ने उनसे अलग रहना शुरू कर दिया था. आदित्य और कंगना एक साथ इवेंट्स में जाया करते थे. हालांकि, ज़रीना ने अपना घर बचाने के लिए आदित्य को एक और मौका दिया. आज वो एक परिवार की तरह खुशी-खुशी रह रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/423ddca09949b15dbb771f591b152a0a0771e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना ने उनसे अलग रहना शुरू कर दिया था. आदित्य और कंगना एक साथ इवेंट्स में जाया करते थे. हालांकि, ज़रीना ने अपना घर बचाने के लिए आदित्य को एक और मौका दिया. आज वो एक परिवार की तरह खुशी-खुशी रह रहे हैं.
Published at : 23 Nov 2021 10:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)