एक्सप्लोरर
2020 में इन Pakistani Actresses के लुक में हुआ बदलाव, हुईं और भी ज्यादा Glamorous और Stylish
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26221727/pak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![सबा कमर(Saba Qamar) पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ सम्मान Tamgha-e-Imtiaz और Pride of Performance से नवाज़ी जा चुकी हैं. वहीं इस साल उनके लुक्स की बात करें तो उन्होंने सभी को शॉक्ड कर दिया. उनका बेहतरीन स्टाइल और लुक्स इस साल देखने को मिला. चाहे वेस्टर्न हो या फि इस्टर्न हो हर तरह की ड्रेस मे वो कमाल नज़र आई. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26213346/Saba-Qamar.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबा कमर(Saba Qamar) पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ सम्मान Tamgha-e-Imtiaz और Pride of Performance से नवाज़ी जा चुकी हैं. वहीं इस साल उनके लुक्स की बात करें तो उन्होंने सभी को शॉक्ड कर दिया. उनका बेहतरीन स्टाइल और लुक्स इस साल देखने को मिला. चाहे वेस्टर्न हो या फि इस्टर्न हो हर तरह की ड्रेस मे वो कमाल नज़र आई. (Photo Credit - Instagram)
2/7
![अयेज़ा खान(Ayeza Khan)- पाकिस्तानी टीवी एक्टर्स अयेज़ा खान की खूबसूरती के चर्चे खूब होते हैं लेकिन वो कभी इतनी स्टाइलिश पहले नज़र आई जितनी 2020 में दिखीं. उनका ट्रांसफोर्मेशन इस साल खूब चर्चा में रहा. जहां पहले अयेज़ा अपने ब्राइडल फोटोशूट को लेकर चर्चा बंटरोती थी वहीं इस साल उनका कैजुअल लुक सुर्खियों में बना रहा. अयेज़ा(Ayeza Khan) ने अधूरी औरत, मेरे मेहरबान, दो कदम दूर थे, प्यारे अफज़ल जैसे सीरियल्स में काम किया है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली मेरे पास तुम हो सीरियल से. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26213328/Ayeza-Khan.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अयेज़ा खान(Ayeza Khan)- पाकिस्तानी टीवी एक्टर्स अयेज़ा खान की खूबसूरती के चर्चे खूब होते हैं लेकिन वो कभी इतनी स्टाइलिश पहले नज़र आई जितनी 2020 में दिखीं. उनका ट्रांसफोर्मेशन इस साल खूब चर्चा में रहा. जहां पहले अयेज़ा अपने ब्राइडल फोटोशूट को लेकर चर्चा बंटरोती थी वहीं इस साल उनका कैजुअल लुक सुर्खियों में बना रहा. अयेज़ा(Ayeza Khan) ने अधूरी औरत, मेरे मेहरबान, दो कदम दूर थे, प्यारे अफज़ल जैसे सीरियल्स में काम किया है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली मेरे पास तुम हो सीरियल से. (Photo Credit - Instagram)
3/7
![माया अली(Maya Ali) एक पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस, वीजे और मॉडल हैं. जिन्होंने टीवी के साथ साथ फिल्मों में भी काम किया है. 2018 में वो अली ज़फर के साथ तीफा इन ट्रबल फिल्म में नज़र आई थीं. इसके बाद इन्होंने अपने स्टाइल पर खूब काम किया और इसका असर 2020 में नज़र आया है. इस साल जैसे उन्होंने खुद को प्रेज़ेंट किया वो वाकई काबिले तारीफ है. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26213309/Maya-Ali.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माया अली(Maya Ali) एक पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस, वीजे और मॉडल हैं. जिन्होंने टीवी के साथ साथ फिल्मों में भी काम किया है. 2018 में वो अली ज़फर के साथ तीफा इन ट्रबल फिल्म में नज़र आई थीं. इसके बाद इन्होंने अपने स्टाइल पर खूब काम किया और इसका असर 2020 में नज़र आया है. इस साल जैसे उन्होंने खुद को प्रेज़ेंट किया वो वाकई काबिले तारीफ है. (Photo Credit - Instagram)
4/7
![मंशा पाशा(Mansha Pasha) कई टेलीविज़न सीरीज़ में नज़र आ चुकी हैं और इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है. टीवी के साथ साथ वो दो फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं जो हिट रही थीं. और लाल कबूतर के लिए तो उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. हालांकि अवॉर्ड उन्हें नहीं मिला. इस अभिनेत्री ने भी 2020 में अपने स्टाइल को न केवल अपग्रेड किया बल्कि उससे सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां भी खूब बंटोरी. इस साल उनके बेहतरीन लुक्स देखने को मिले हैं. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26213253/Mansa-Pasha.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंशा पाशा(Mansha Pasha) कई टेलीविज़न सीरीज़ में नज़र आ चुकी हैं और इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है. टीवी के साथ साथ वो दो फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं जो हिट रही थीं. और लाल कबूतर के लिए तो उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. हालांकि अवॉर्ड उन्हें नहीं मिला. इस अभिनेत्री ने भी 2020 में अपने स्टाइल को न केवल अपग्रेड किया बल्कि उससे सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां भी खूब बंटोरी. इस साल उनके बेहतरीन लुक्स देखने को मिले हैं. (Photo Credit - Instagram)
5/7
![सना जावेद(Sana Javed) एक बेहद ही खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रुसवाई और खानी जैसे टीवी सीरियल्स के शोहरत पाई और फिर 2017 में फिल्म Mehrunisa V Lub U में भी नज़र आई. लेकिन इस साल वो अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट से ज्यादा स्टाइल को लेकर चर्चा में रहीं. उनके ड्रेसिंग में कमाल का बदलाव आया है. खास बात ये है कि सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट्स ही नहीं वो इस्टर्न आउटफिट में भी कमाल ढाती हैं. यही कारण है पाकिस्तानी की आवाम उन्हें और उके स्टाइल को खूब पसंद करती है. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26213237/Sana-Jayed.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना जावेद(Sana Javed) एक बेहद ही खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रुसवाई और खानी जैसे टीवी सीरियल्स के शोहरत पाई और फिर 2017 में फिल्म Mehrunisa V Lub U में भी नज़र आई. लेकिन इस साल वो अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट से ज्यादा स्टाइल को लेकर चर्चा में रहीं. उनके ड्रेसिंग में कमाल का बदलाव आया है. खास बात ये है कि सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट्स ही नहीं वो इस्टर्न आउटफिट में भी कमाल ढाती हैं. यही कारण है पाकिस्तानी की आवाम उन्हें और उके स्टाइल को खूब पसंद करती है. (Photo Credit - Instagram)
6/7
![सोन्या हुसैन(Sonya Hussyn) - कराची की रहने वाली सोन्या हुसैन बुखारी(Sonya Hussyn) पाकिस्तानी एक्ट्रेस, टीवी होस्ट और मॉडल हैं. जिन्होंने 2011 में दरीचा टीवी सीरियल्स से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. यूं तो सोन्या काफी खूबसूरत हैं पर कभी उनके ड्रेंसिंग सेंस और स्टाइल के चर्चे नहीं सुनाई दिए थे, लेकिन 2020 में वो सब हुआ जो पहले नहीं हुआ था. सोन्या के ओवरऑल लुक में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है और इसका गवाह है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट.(Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26212925/sonya-hussyn.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोन्या हुसैन(Sonya Hussyn) - कराची की रहने वाली सोन्या हुसैन बुखारी(Sonya Hussyn) पाकिस्तानी एक्ट्रेस, टीवी होस्ट और मॉडल हैं. जिन्होंने 2011 में दरीचा टीवी सीरियल्स से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. यूं तो सोन्या काफी खूबसूरत हैं पर कभी उनके ड्रेंसिंग सेंस और स्टाइल के चर्चे नहीं सुनाई दिए थे, लेकिन 2020 में वो सब हुआ जो पहले नहीं हुआ था. सोन्या के ओवरऑल लुक में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है और इसका गवाह है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट.(Photo Credit - Instagram)
7/7
![यमना ज़ैदी(Yumna zaidi) - पाकिस्तानी टीवी एक्टर्स यमना ज़ैदी ने खुशी एक रोग, मेरी दुलारी, दिल मोहल्ले की हवेली, रिश्ते कुछ अधूरे से जैसे कई टीवी सीरियल्स में यादगार भूमिका निभाई हैं. छोटी सी उम्र में ही एक्टिंग की शुरुआत करने वाली यमना ज्यादातर परफॉर्मेंस में बिना मेकअप नज़र आती थीं लेकिन इस साल उन्होंने कुछ अलग करने की सोची. न केवल मेकअप बल्कि उन्होंने अपना पूरा लुक ही बदल दिया. उनके हेयर स्टाइल से लेकर उनके ड्रेसिंग सेंस तक में काफी चेंज इस साल देखने को मिला है. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26212821/yumna-zaidi.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यमना ज़ैदी(Yumna zaidi) - पाकिस्तानी टीवी एक्टर्स यमना ज़ैदी ने खुशी एक रोग, मेरी दुलारी, दिल मोहल्ले की हवेली, रिश्ते कुछ अधूरे से जैसे कई टीवी सीरियल्स में यादगार भूमिका निभाई हैं. छोटी सी उम्र में ही एक्टिंग की शुरुआत करने वाली यमना ज्यादातर परफॉर्मेंस में बिना मेकअप नज़र आती थीं लेकिन इस साल उन्होंने कुछ अलग करने की सोची. न केवल मेकअप बल्कि उन्होंने अपना पूरा लुक ही बदल दिया. उनके हेयर स्टाइल से लेकर उनके ड्रेसिंग सेंस तक में काफी चेंज इस साल देखने को मिला है. (Photo Credit - Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)