एक्ट्रेस Nushrat Bharucha साड़ी में लगती हैं इतनी हॉट कि देखने वाले खुद को संभाल नहीं पाते, यकीन नहीं तो ये तस्वीरें देखिए
अभिनेत्री नुसरत भरुचा हमेंशा फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस करती हैं. ये अभिनेत्री वेस्टर्न लुक में तो कमाल की लगती ही हैं, साथ ही ट्रेडिशनल लुक में भी गजब ढाती हैं. यहां आज देखिए नुसरत का साड़ी लुक में जिसमें वो बहुत खूबसूरत नज़र आती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनीष मल्होत्रा की sequenced lavender saree में जब नुसरत एक अवॉर्ड शो में पहुंचीं तो ह र किसी की निगाहें उन पर थहर गईं.
ये पहली बार नहीं था, इससे पहले भी कई बार अपने साड़ी लुक से नुसरत फैंस को चौका चुकी हैं.
एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान नुसरत कुछ इस अंदाज में नज़र आईं.
ब्लैक-पिंक साड़ी और खुले बालों में ये अभिनेत्री फैंस पर कहर ढा रही थीं.
जब एक्ट्रेस ने साड़ी में ये अदाएं दिखाईं तो लोगों खुद को संभाल नहीं पाए. उन्होंने इस साड़ी में अलग-अलग पोज दिए.
ये एक्ट्रेस अब फिल्म रामसेतु में नज़र आने वाली हैं जिसमें इनके साथ अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं.
हाल ही में फिल्म अजीब दास्तान में भी नुसरत नज़र आई हैं. इस फिल्म के खिलौन वाले सेगमेंट में नुसरत दिखी हैं जिसकी खूब तारीफ हो रही है.
इन दिनों में मुंबई में कर्फ्यू चल रहा है और शूटिंग रुकी हुई है. ऐसे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैंस से रुबरु होती रहती हैं.
(PHOTOS- Nushrat Bharucha INSTAGRAM )
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -