Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजाओं की तरह आलीशन घर में रहते हैं कॉमेडियन Kapil Sharma, देखिए उनके पंजाब और मुंबई के घर की INSIDE फोटोज
पिछले कई सालों से अपने शो द कपिल शर्मा के जरिए लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन और टीवी होस्ट कपिल शर्मा ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. हर उम्र के लोग कपिल के फैन है फिर चाहे वो बच्चे या बुढ़ें, या फिर युवा पीढ़ी. हर कोई उनके शो का बेसब्री से इंतजार करते है. और शो देखकर खूब ठहाके लगाते हैं. लेकिन आज हम आपको कपिल के शो के बारे में नहीं बल्कि उनकी किंग लाइफ के बारे में बता जा रहे हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं उनके पंजाब और मुंबई के घर की एक झलक.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि कपिल बहुत जल्द नेटफ्लिक्स के एक प्रोजेक्ट को करने वाले हैं जो 190 देशों में रिलीज किया जाएगा.
कपिल ने अपने घर को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया है. उनके घर में एक गज़ेबो और स्विमिंग पूल भी है.
कपिल अपने पंजाब वाले फार्महाउस में छुट्टियां मनाने जाते हैं. जहां उनका पूरा परिवार खूब मस्ती करते हुए कई बार दिखाई देता है.
मुंबई में कपिल एक खूबसूरत अपार्टमेंट में रहते हैं. वहीं पंजाब में उनका एक फार्महाउस है.जो उनको नैचर के करीब रखता है. कपिल ने अपने फार्महाउस में बहुत पेड़-पौधे लगाए है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बड़ी ही सुकून भरी लाइफ जीते हैं. मुंबई में वो एक बड़े और सुंदर घर में रहते हैं. और साथ ही उनका पंजाब में भी एक शानदार फार्महाउस है.
कपिल को पेड़-पौधे बहुत पसंद है.उनका मानना है कि ये आपको हर वक्त ताजी हवा का एहसास करवाते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने मुंबई वाले घर की बालकनी में भी बहुत ही अच्छा बगीचा बना रखा.जिसकी फोटो वो कई बार सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं.
कपिल के मुंबई वाले घर की बालकनी से पूरे मुंबई शहर का बहुत ही सुंदर नजारा दिखाई देता है.
कपिल शर्मा के मुंबई के घर में एक बहुत बड़ा डाईनिंग हॉल बनाया गया है. इसमें पूरे में एक सुंदर ऑल-व्हाइट थीम का यूज किया गया है.
कपिल ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत एक सिंगिंग शो से की थी. इसके बाद उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा. और लोगों को ऐसा हंसाया कि आज वो कॉमेडी किंग के मान से भी जाने जाते हैं.
कपिल के घर में सीलिंग-टू-ग्लास खिड़कियों का यूज खासतौर पर घर में धूप आने के लिए किया गया है. उनके लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया से उनके घर में बना एक बड़ा सा लॉन भी दिखाई देता है.इसमें जाने के लिए घर में ग्लास स्लाइडिंग विंडो का यूज किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -