कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद गोवा सरकार ने लगाई शूटिंग पर रोक, मुंबई वापस लौटेंगे ये टीवी शोज़
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार भी कई कदम उठा रही है. देश का सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और कोरोना के खतरे को देखते हुए मुंबई में सभी शूटिंग को भी रोक दिया गया था. इस बीच ज्यादातर शोज़ की शूटिंग गोवा शिफ्ट हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी सीरियल 'शौर्य और अनोखी की कहानी' में नया ट्विस्ट आने वाला है, लेकिन उससे पहले शो पर कोरोना के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि इसकी शूटिंग को फिलहाल गोवा से बंद करना पड़ रहा है.
'आपकी नजरों ने समझा' की शूटिंग भी गोवा शिफ्ट हो गई थी, लेकिन अब यहां से भी शो की शूटिंग बंद हो गई है.
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की शूटिंग भी गोवा चली गई थी. अब एंटरटेनमेंट सोसइटी ऑफ गोवा (ESG) ने गोवा में भी शूटिंग रोक दी है तो ये शो का रैपअप हो गया है.
वहीं, 'कुंडली भाग्य' की शूटिंग पर रोक लग गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ज्यादातक प्रोड्यूसर्स वापस आ रहे हैं.
'ये है चाहतें' की शूटिंग को रोककर मुंबई वापस आने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. अब आगे की शूटिंग पर विचार किया जा रहा है.
'तुझसे है राबता' में नया मोड़ आने से पहले ही शूटिंग पर विराम लग गया है और मेकर्स अब आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं.
टीवी सीरियल 'अपना टाइम भी आएगा' को लेकर दर्शकों के मन में सस्पेंस बरकरार था, लेकिन अभी ये सस्पेंस शायद न खत्म हो पाए क्योंकि इसकी शूटिंग भी रुक गई है.
कुछ ऐसा ही 'बावरा दिल' क साथ भी हुआ है. क्योंकि इसकी शूटिंग भी मुंबई से दूर गोवा में चल रही थी.
'कुमकुम भाग्य' की शूटिंग को भी फिलहाल गोवा में रोक दिया गया है क्योंकि गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने पहले ही 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की थी.
'मोल्लकी' की शूटिंग पर विराम लगने के बाद फैन्स थोड़ा परेशान जरूर हैं, लेकिन मेकर्स का कहना कि ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य पहले आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -