Dara Singh Death Anniversary: हनुमान का किरदार निभाने से अमर हुए दारा सिंह, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
पहलवान और बॉलीवुड एक्टर दारा सिंह की आज पुण्यतिथि है. उनका निधन 12 जुलाई 2021 को 84 साल की उम्र में हुआ था. उन्होंने साल 1952 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ प्रोड्यूस भी की. उन्होंने टीवी शोज में भी काम किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदारा सिंह का असली नाम दीदार सिंह रंधावा था और जन्म 19 नवंबर 1928 को अमृतसर, पंजाब के गांव धरमूचक में हुआ था. दारा सिंह ना सिर्फ एक अच्छे पहलवान थे बल्कि एक शानदार अभिनेता भी थे.
दारा सिंह ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उनकी पहली फिल्म 'संगदिल' थी जो 1952 में रिलीज हुई थी. मुमताज के साथ दारा सिंह की जोड़ी बेहद जमती थी. उनके साथ दारा सिंह ने कई हिट फिल्में दीं जो कि काफी पसंद भी की गईं.
वहीं, बात यदि दारा सिंह के पहले प्रोफेशन यानी कुश्ती की जाए तो यहां उनके नाम एक रिकॉर्ड है. बताया जाता है कि उन्होंने जितनी कुश्तियां लड़ीं वे सभी उन्होने जीतीं. एक भी मुकाबले में वे हारे नहीं थे.
दारा सिंह ने अपने जीवन काल में 500 से अधिक कुश्तियां लड़ीं थीं और वह बड़ी ही आसानी से 200 किलो तक के पहलवानों को चित कर देते थे.
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने दारा सिंह को राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया था. वह अगस्त 2003 से अगस्त 2009 तक पूरे 6 वर्षों तक राज्य सभा के सदस्य रहे.
दारा सिंह को घर घर में फेमस करने का काम किया था रामानंद सागर की रामायण ने, जिसमें उन्होंने भगवान हनुमान का किरदार निभाया था.
मुंबई स्थित आवास पर 7 जुलाई 2012 को दिल का दौरा पड़ने के बाद दारा सिंह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल मुंबई में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें पांच दिनों तक कोई राहत नहीं मिली, 12 जुलाई 2012 को सुबह 7:30 बजे उनका निधन हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -