Bollywood Side Actors: फिल्मों के वो साइड एक्टर्स जिन्होंने छोटे रोल कर कमाया बड़ा नाम
By : ABP Live | Updated at : 27 Nov 2021 11:28 PM (IST)
बॉलीवुड साइड एक्टर्स
1/5
अभिषेक बनर्जी एक उम्दा एक्टर हैं. उन्होंने स्त्री और बाला जैसी फिल्मों में छोटे से रोल से ही खूब वाहवाही बटोरी. वेब सीरीज पाताल लोक और मिर्जापुर में उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब सराहा.
2/5
विजय वर्मा एक चर्चित एक्टर हैं. फिल्मों में वह साइड रोल प्ले करते हैं. रणबीर कपूर की गली बॉय में छोटा सा रोल निभा कर भी वह खूब तालियां बटोर चुके हैं.
3/5
मनु ऋषि चड्ढा ने कई फिल्मों में छोटे मोटे किरदार निभाए हैं. ओय लकी लकी ओय और फंस गए रे ओबामा में निभाए गए उनके किरदार आज भी याद किये जाते हैं.
4/5
दीपक डोबरियाल ने ओमकारा से अंग्रेजी मीडियम तक ना जाने कितनी ही फिल्मों में साइड रोल किये हैं. छोटे मोटे किरदार करके भी दीपक बड़ा नाम बना चुके हैं. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में उनकी एक्टिंग शानदार थी.
5/5
विजय राज ने दर्जनों फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है. अभिषेक बच्चन की फिल्म रन में उनकी एक्टिंग शानदार थी. कौवा बिरयानी वाला उनका डायलॉग आज भी फेमस है.