टॉप टू बॉटम फिर फेवरेट ब्लैक में नज़र आईं Deepika Padukone, जानें कहां हुईं Spot
वहीं उनका हैंडबैग भी ब्लैक कलर का ही था. इससे साफ है कि ब्लैक की दीवानी दीपिका को ये डार्क शेड काफी पसंद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका इस दौरान ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ब्लैक लूज़ लोअर में नज़र आईं यहां तक कि उन्होंने मास्क भी ब्लैक ही लगाया हुआ था.
वहीं आज भी दीपिका पादुकोण टॉप टू बॉटम ब्लैक आउटफिट में स्पॉट की गईं. वो Mizu Restraurant में पहुंचीं थीं जहां पैपराज़ी के कैमरों ने उन्हें कैद कर लिया.
अपने जन्मदिन पर भी वो ब्लैट आउटफिट में ही नज़र आई थीं. इसके अलावा भी एयरपोर्ट लुक की बात करें या फिर कैजुअल लुक. दीपिका अपने फेवरेट ब्लैक में नज़र आती हैं.
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) आज बांद्रा के Mizu रेस्ट्रोरेंट में स्पॉट हुईं. लेकिन जब वो रेस्ट्रो से बाहर आ रही थी. तभी पीली स्वेटशर्ट, पिंक मास्त, काला चश्ना और हरे जूतों में एक शख्स दीपिका को पकड़े हुए नज़र आया.
दीपिका पादुकोण को ब्लैक कलर से कितना प्यार है ये इस बात से ज़ाहिर होता है कि वो सबसे ज्यादा ब्लैक कलर के कपड़ों में ही स्पॉट होती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -