Deepika Cannes 2022 Photos : कान्स से सामने आईं दीपिका पादुकोण की पहली तस्वीरें, इस लुक में दिखीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी नज़र आने वाली हैं. दीपिका कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने French Riviera पहुंच गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFrench Riviera से दीपिका की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो कान्स की जूरी के साथ नज़र आ रही हैं.
दीपिका की ये तस्वीरें उनके तमाम फैन पेज पर शेयर की गई हैं जिनमें एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है. (Photo- Deepika dazzler⚡ Fan page)
खबरों की मानें दीपिका कान्स फेस्टिवल की जूरी के साथ डिनर करने पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट बेस में मल्टी कलर का वर्क वाला लॉन्ग टॉप पहना हुआ है. इस टॉप के साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर के लॉन्ग बूट्स पहने हैं जो उनके लुक को और स्मार्ट बना रहे हैं.
आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होने जा रहा है. इस साल विंसेन्ट लिंडन को जूरी का प्रेसिडेंट बनाया गया है.
इस साल समारोह में दीपिका के अलावा ब्रिटिश स्टार रेबेका हॉल, नॉर्वे के फिल्ममेकर जोआशिम ट्रायर (Joachim Trier), अमेरिकन निर्देशक जेफ निकोलस, स्वीडेन की स्टार नूमी रपास, इरानी निर्देशक अशगर फरहादी, इटली की निर्देशक और एक्टर जैस्मीन ट्रिंका और फ्रांस के फिल्मकार लैड्ज ली (Ladj Ly) को जूरी मेंबर बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -