Deepika Padukone Photos: दीपिका पादुकोण के नखरे हैं हजार, Gehraiyaan एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस देख रहे हैं बार-बार
Deepika Padukone Glamours Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गहराईयां (Gehraiyaan) का प्रमोशन पूरी मेहनत के संग कर रही हैं. इसी दौरान एक्ट्रेस के अलग-अलग लुक देखने को मिल रहे हैं. जो फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगहराईयां के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण ने जब इस कोल्ड शोल्डर शॉर्ट आउटफिट को पहना तो हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक गई थीं.
इस व्हाइट को-ऑर्ड सेट में दीपिका पादुकोण के तो क्या ही कहने, अपने जलवे से वो फैंस के दिलों में घंटियां बजाने में कामयाब रहीं.
दीपिका पादुकोण ने जब लेदर जैकेट के संग नियोन कलर की शॉर्ट स्कर्ट पहनी तो हर कोई अपना दिल हार बैठा.
डीप नेक वाली इस ड्रेस में दीपिका पादुकोण काफी सिजलिंग नजर आ रही थीं. ऐसे में मोहतरमा के इस लुक से नजरें हटा पाना बेहद ही मुश्किल था.
दीपिका पादुकोण हैं ही इतनी स्टनिंग जो भी पहन लें वो उनके ऊपर जचता बखूबी है. ऐसे में दीपिका कुछ भी नया ट्राई करने से पीछे नहीं हटती हैं.
दीपिका पादुकोण का ये डेनिम लुक भी काफी चर्चा में रहा. हमेशा की तरह इस आउटफिट के संग बन बनाकर दीपिका कहर बरपा रही थीं.
इस ड्रेस के संग जब दीपिका पादुकोण ने अपना सिग्नेचर मेकअप लुक कैरी किया, तो देखने वाले देखते ही रह गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -