Deepika Padukone New Year Vacation: दीपिका ने दिखाई हॉलीडे लोकेशन की झलक, पहचानिए कहां घूम रहे हैं आपके दीप-वीर?
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों काम से ब्रेक लेकर घूमने निकले हैं. न्यू ईयर का मौका और उस पर खाली समय तो भला सेलेब्स घर पर कैसे बोर हों. लिहाजा हर बार की तरह इस बार रणवीर और दीपिका वेकेशन पर निकले. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन्होंने हॉलीडे लोकेशन को सीक्रेट ही रखा है. अभी तक किसी को नही पता कि ये दोनों कहां न्यू ईयर मना रहे हैं. वहीं अब दीपिका ने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
दीपिका ने अलग अलग तस्वीरें शेयर की हैं. इनमे से एक तस्वीर किसी टूरिस्ट स्पॉट की है जो काफी ऊंचे से ली गई है. ये तस्वीर किसी पहाड़ी इलाके की है. (फोटो – सोशल मीडिया)
तो क्या आप पहचान पाए कि दीपिका और रणवीर इन दिनों कहां हैं और कैसे न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है - साल के अंत में मेरी पसंद की सभी चीज़ों का फ़ोटो डंप... भोजन, फूल और ट्रैवर. (फोटो – सोशल मीडिया)
इससे साफ है कि दीपिका जहां कहीं भी हैं वो अपनी फेवरेट चीज़ों का मज़ा ले रही हैं. खाने से लेकर फूलों तक....ट्रैवल पर निकलीं दीपिका खूब इन्जॉय कर रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
हालांकि इन तस्वीरों में रणवीर सिंह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. दोनों पिछले साल न्य ईयर पर राजस्थान गए थे लेकिन इस बार वो पहाड़ों में वेकेशन का मज़ा ले रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -