दीपिका-रणवीर से शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने शादी में किया है करोड़ों का खर्चा
बॉलीवुड सेलेब्स की शादी का हर फैन को इंतजार रहता है. वह अपने फेवरेट सितारे की शादी का हर खूबसूरत पल देखना चाहता है. सेलेब्स भी अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स की शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. डिजाइनर कपड़ों से लेकर कीमती ज्वैलरी और फाइव स्टार वेन्यू तक सभी बॉलीवुड सेलेब्स की शादी में देखने को मिलता है. अपनी शादी को रॉयल बनाने के लिए करोड़ों में सेलेब्स रुपए खर्च करते हैं. आइए आपको बताते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स की शादी में कितने करोड़ रुपए लगे हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी धूमधाम से हुई थी. वेडिंग ड्रेस से लेकर वेन्यू तक हर चीज रॉयल थी. रिपोर्ट्स की माने तो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी में करीब 80 करोड़ का खर्चा हुआ था. दोनों की शादी को 22 नवंबर 2009 को हुई थी. (फोटो-सोशल मीडिया)
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी साल 2007 में हुई थी. ये रॉयल शादी अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में हुई थी. रिपोर्ट्स की माने तो इस शादी में करीब 40 करोड़ का खर्चा हुआ था. (फोटो-सोशल मीडिया)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने इटली में परिवार वालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. अनुष्का और विराट की शादी के में करीब 90 करोड़ खर्च हुए थे. ये शादी बहुत सुर्खियों में रही थी. अनुष्का के आउटफिट से लेकर गहनों तक हर चीज चर्चा में रही थी. ये बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में से एक है. (फोटो-सोशल मीडिया)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं. दीपिका और रणवीर ने भी इटली में शादी की थी. दीपिका और रणवीर की शादी रॉयल थी. इस शादी पर हर किसी की नजर टिकी हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में करीब 95 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. (फोटो-सोशल मीडिया)
बॉलीवुड की देसी गर्ल ने प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल पॉप स्टार निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. प्रियंका और निक की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी. प्रियंका और निक की ग्रैंड शादी में करीब 105 करोड़ का खर्चा हुआ था. शादी के सारे फंक्शन उम्मेद भवन में हुए थे. जहां करीब 3 दिनों तक दोनों के परिवार वाले रुके थे. (फोटो-सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -