Deepika Padukone को है साड़ी से बेहद प्यार, यहां देखें उनके 5 Best Indian Look
दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची की इस खूबसूरत कलरफुल साड़ी का चुनाव किया. मैसी बन और हील्स के साथ एक्ट्रेस ने इस क्लासी लुक को पूरा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका की ये रेड एंड व्हाइट साड़ी एक डेट नाइट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. सब्यसाची की इस साड़ी में दीपिका का लुक देखने लायक है.
सफेद रंग के लिए दीपिका पादुकोण का प्यार हर कोई जानता है. वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक एक्ट्रेस के पास व्हाइट में कपड़ों का अच्छा-खासा कलेक्शन है.
साड़ी और उसपर फ्लोरल प्रिंट्स एक बेहतरीन कॉम्बीनेश है जो कभी आपको निराश नहीं करता और मस्तानी दीपिका पादुकोण को ये बात बखूबी पता है. इस रेड साड़ी में एक्ट्रेस की अदाएं किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है.
वैसे तो दीपिका पादुकोण पर हर तरह के कपड़े जचते हैं, लेकिन साड़ी की बात कुछ और है. उन्होंने सब्यसाची की एक रफल्ड यैलो साड़ी पहनी थी. पीले रंग में एक्ट्रेस सूरज की किरण की तरह चमक रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -