Bollywood Actress Fees: बॉलीवुड की ये हसीनाएं लेती हैं मेल एक्टर से भी ज्यादा फीस, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान
आपने अक्सर सुना होगा कि बॉलीवुड फिल्मों में हीरो को भारी भरकम फीस दी जाती है. हालांकि, आज हम आपको इंडस्ट्री की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस से मिलवाने जा रहे हैं जिन्हें अपने टैलेंट के बलबूते ना सिर्फ फिल्मों में लीड रोल ऑफर हुआ बल्कि फीस के मामले में भी उन्होंने अपने साथी एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया था. इन एक्ट्रेस में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) तक का नाम शामिल है. आइए डालते हैं एक नज़र.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना रनौत : बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस में से एक कंगना रनौत को यूं ही बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस नहीं कहा जाता है. कंगना ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि फीस के मामले में अपने साथी एक्टर्स पर भारी पड़ चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना रनौत को फिल्म ‘रंगून’ के लिए 11 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस मिली थीं. जबी इसी फिल्म में कंगना के को-एक्टर्स शाहिद कपूर और सैफ अली खान को 6 से 7 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे.
दीपिका पादुकोण : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका को फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए जहां 14 करोड़ रुपए की फीस मिली थी वहीं रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को 6-7 करोड़ रुपए बतौर फीस मिले थे.
श्रद्धा कपूर : एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बारे में ख़बरें हैं कि उन्हें भी फिल्म ‘स्त्री’ में काम करने के एवज में 7 करोड़ रुपए ऑफर हुए थे. वहीं, फिल्म में हीरो राज कुमार राव को 3-4 करोड़ रुपए ऑफर हुए थे.
आलिया भट्ट : एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘राज़ी’ के लिए आलिया को विक्की कौशल से ज्यादा फीस ऑफर की गई थी. आलिया भट्ट को जहां फिल्म राज़ी के लिए 10 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे वहीं, विक्की कौशल को 3-4 करोड़ रुपए फीस में मिले थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -