Deepika Padukone से Kareena Kapoor तक, सेट पर को-स्टार से हुआ प्यार और इन अभिनेत्रियों ने कर ली शादी
![Deepika Padukone से Kareena Kapoor तक, सेट पर को-स्टार से हुआ प्यार और इन अभिनेत्रियों ने कर ली शादी Deepika Padukone से Kareena Kapoor तक, सेट पर को-स्टार से हुआ प्यार और इन अभिनेत्रियों ने कर ली शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/31b022a3c749b02efea00e4dcb6c13bdd36ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
Actresses married their co-stars: बॉलीवुड में ऐसी कई रियल लाइफ जोड़ियां हैं जिन्हें फिल्मों में साथ काम करते हुए प्यार हुआ और इन्होंने शादी कर ली. आज नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही जोड़ियों पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Deepika Padukone से Kareena Kapoor तक, सेट पर को-स्टार से हुआ प्यार और इन अभिनेत्रियों ने कर ली शादी Deepika Padukone से Kareena Kapoor तक, सेट पर को-स्टार से हुआ प्यार और इन अभिनेत्रियों ने कर ली शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/90399134544d1b17a791a887051f824ec2191.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने सबसे पहले गोलियों की रासलीला रामलीला में साथ काम किया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए और दोनों ने लंबे समय की डेटिंग के बाद 2018 में शादी कर ली.
![Deepika Padukone से Kareena Kapoor तक, सेट पर को-स्टार से हुआ प्यार और इन अभिनेत्रियों ने कर ली शादी Deepika Padukone से Kareena Kapoor तक, सेट पर को-स्टार से हुआ प्यार और इन अभिनेत्रियों ने कर ली शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/0e12a1391ecb401e2cdccbdffbb70422a46e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की प्रेम कहानी भी टशन के सेट से शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों लंबे समय तक लिव इन में रहे और फिर इन्होंने 2012 में शादी कर ली.
जेनेलिया (Genelia) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने सबसे पहले फिल्म तुझे मेरी कसम में साथ काम किया था. इसी फिल्म के दौरान इनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी और 2012 में इन्होंने शादी कर ली.
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी अपने ज़माने में कई फिल्मों में साथ काम किया था. इसी दौरान ये एक दूसरे को दिल दे बैठे और इन्होंने शादी कर ली. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे इसलिए हेमा को दूसरी पत्नी बनाने में उन्हें काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थीं.
करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने फिल्म अलोन में काम किया था. इस फिल्म में दोनों ने काफी रोमांटिक सीन्स दिए थे और यही वजह रही कि दोनों एक-दूसरे पर फ़िदा हो गए.इन्होंने भी शादी करके अपना घर बसा लिया.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ उमराव जान, गुरु और धूम 2 जैसी फिल्मों में काम किया और इसी दौरान उन्हें दिल दे बैठे. दोनों ने 2007 में शादी कर ली थी.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे. इसी साल अप्रैल में दोनों ने लंबी डेटिंग के बाद शादी कर ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -