आपकी फेवरेट एक्ट्रेस इन मंहगी गाड़ियों में घूमना करती हैं पसंद, Deepika Padukone से लेकर Katrina Kaif तक का नाम है शामिल
दीपिका पादुकोण: इस अभिनेत्री ने भी प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ी और लोकप्रिय फिल्मXXX में मुख्य भूमिका निभाई. उनके पास एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और एक ऑडी क्यू7 है. हालांकि उनके पास लक्ज़री कार सिर्फ दो हैं. लेकिन उनकी पसंद बेहद ही बेहतरीन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ: एक मॉडल होने से लेकर एक शानदार डांसर और बैंग बैंग जैसी एक्शन फिल्मों में भूमिका निभाने तक कैटरीना कैफ की सफलता के पीछे मेहनत दिखाई देती है. ऐसा लगता है कि उन्हें ऑडी पसंद है, क्योंकि उनके गैरेज में दो ऑडी हैं- एक क्यू3 और फ्लैगशिप क्यू7.
प्रियंका चोपड़ा: बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिन्होंने खुद का नाम बनाने के लिए सीमाओं को तोड़ा और आज वो पूरी दुनिया में मशहूर हैं. प्रियंका चोपड़ा कई लोगों के लिए प्रेरणा साबित हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेवॉच और क्वांटिको स्टार के पास लगभग 5.5 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस घोस्ट है. इसके अलावा वह एक बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, पोर्श केयेन, मर्सिडीज बेंज ई-क्लास और हार्ले डेविडसन की भी मालकिन हैं.
सनी लियोन ने अपने घर के गैरेज के अंदर एक नहीं बल्कि दो मासेराटिस खड़ी की हैं. उनके पास एक Maseratis Gibli Nerissimo और एक Maseratis Quattroporte हैं.
शिल्पा शेट्टी: फिल्म इंडस्ट्री के अलावा उन्हें फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. शिल्पा शेट्टी के पास आईपीएल क्रिकेट टीमें हैं और कारों में उनका चयन भी बहुत ही अलग है. शेट्टी के पास एक लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, बेंटले कॉन्टिनेंटल और सुपर शानदार मर्सिडीज बेंज एस क्लास है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -