Deepika Padukone से लेकर Sara Ali Khan तक, ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी की जांच में दिख चुके हैं ये सितारे
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स का चैप्टर खुल गया है. पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड और ड्रग्स के बीच के संबंध पर खूब चर्चा हुई थी. कई सितारों की जांच तक हुई थी. जांच में बहुत सी चौंकाने वाली बातें सामने आई थी. कई ए-लिस्टर्स के नाम सामने आए थे, जिनपर ड्रग्स लेने का संदेह था. दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान तक कई सितारे एनसीबी के निशाने पर आ चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2020 में ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड का काफी जाना-माना नाम सामने आया था, जिसने सभी को चौंका दिया था. वो कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण थीं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद हुई जांच के संबंध में उन्हें एनसीबी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश की चैट सामने आई थी, जिसमें एक्ट्रेस 'माल' और 'हैश' मांग रही थीं. दीपिका और करिश्मा दोनों का एनसीबी के ऑफिस में आमना-सामना हुआ और साल 2017 से उनकी चैट के बारे में उनसे पूछताछ की गई थी.
इस मामले में रकुल प्रीत सिंह का नाम भी घसीटा गया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एनसीबी से पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस ने दावा किया कि उनके घर से बरामद की गई दवाएं रिया चक्रवर्ती की थीं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिया रकुल के घर पर ड्रग्स ऑर्डर करती थीं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राणा दग्गुबाती भी 8 सितंबर 2021 को हैदराबाद में ईडी के सामने 2017 टॉलीवुड ड्रग मामले में पेश हुए थे. राणा दग्गुबाती के अलावा रकुल प्रीत सिंह और रवि तेजा के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों से ड्रग्स मामले में एजेंसी ने पूछताछ की थी.
दीपिका पादुकोण की तरह सारा अली खान को भी एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद हुई जांच में पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया था.
उसी दिन श्रद्धा कपूर को भी दीपिका और सारा के साथ बुलाया गया था, लेकिन कथित तौर पर 6 घंटे की पूछताछ के बाद श्रद्धा कपूर ने ड्रग्स लेने की बात से साफ इनकार किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -