Actress Wedding Nose Rings: Deepika से लेकर Katrina तक, इन एक्ट्रेसेज ने मोतियों की नथ से चमकाया अपना ब्राइडल लुक, पहनी एक जैसी नोज रिंग
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से लेकर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) तक इन एक्ट्रेसेज ने शादी के दिन एक जैसी नोज रिंग पहनी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजकुमार राव और पत्रलेखा ने साल 2021 में शादी की थी. पत्रलेखा ने भी मोतियों से बनी नथ पहनी थी.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने खास दिन पर पेस्टल रंग का आउटफिट पहना था. अनुष्का ने अपने खास दिन पर दो मोती और एक स्टोन वाली नथ पहनी थी.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली में 2018 में शादी की थी. दीपिका ने शादी के दिन जो नथ पहनी थी उसमें कई मोती थे.
अंकिता लोखंडे ने शादी दिसंबर 2021 में की थी. अंकिता ने सोने के मोतियों की नथ पहनी थी.
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की शादी भी हाल ही में हुई है. एक्ट्रेस ने सोने और मोती से बनी नथ पहनी थी.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2021 के दिसंबर में शादी की थी. कैटरीना ने दीपिका और अनुष्का से मिलती-जुलती नथ पहनी थी. कैटरीना की नथ भी मोतियों से बनी थी.
श्रद्धा आर्या ने भी अपनी शादी में मोतियों से बनी नथ पहनी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -