एक्सप्लोरर
Neelam के प्यार में पागल थे Govinda लेकिन इस वजह से नहीं हो सकी थी दोनों की शादी!
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/46caebbe658c32a46842cee5da813f69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा , नीलम, सुनीता
1/5
![साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘इल्ज़ाम’ से गोविंदा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म ना सिर्फ गोविंदा बल्कि विदेश(बैंकाक, थाईलैंड) से आई बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस नीलम की भी डेब्यू फिल्म थी.ख़बरों की मानें तो जिस दिन गोविंदा ने फिल्ममेकर प्राणलाल मेहता के ऑफिस में नीलम को देखा था उस दिन से ही वो उनपर लट्टू हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/687989fd38b24f1cee55e535ab67e588bb04b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘इल्ज़ाम’ से गोविंदा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म ना सिर्फ गोविंदा बल्कि विदेश(बैंकाक, थाईलैंड) से आई बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस नीलम की भी डेब्यू फिल्म थी.ख़बरों की मानें तो जिस दिन गोविंदा ने फिल्ममेकर प्राणलाल मेहता के ऑफिस में नीलम को देखा था उस दिन से ही वो उनपर लट्टू हो गए थे.
2/5
![गोविंदा की मानें तो नीलम बेहद पढ़ी-लिखी थीं, मृदुभाषी थीं और रिच फैमिली से ताल्लुक रखती थीं. जबकि गोविंदा खुद को नीलम के सामने एक देहाती मानते थे. ख़बरों की मानें तो जैसे-जैसे गोविंदा और नीलम ने फ़िल्में की यह दोनों एक-दूसरे के नज़दीक आते गए. आपको बता दें कि इस बीच गोविंदा का रिश्ता सुनीता के साथ तय होना था लेकिन एक्टर का दिल नीलम पर आ चुका था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/4e5b8940448f72245bc3425b34537896e0439.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा की मानें तो नीलम बेहद पढ़ी-लिखी थीं, मृदुभाषी थीं और रिच फैमिली से ताल्लुक रखती थीं. जबकि गोविंदा खुद को नीलम के सामने एक देहाती मानते थे. ख़बरों की मानें तो जैसे-जैसे गोविंदा और नीलम ने फ़िल्में की यह दोनों एक-दूसरे के नज़दीक आते गए. आपको बता दें कि इस बीच गोविंदा का रिश्ता सुनीता के साथ तय होना था लेकिन एक्टर का दिल नीलम पर आ चुका था.
3/5
![खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो सुनीता से कई बार यह कह देते थे कि तुम नीलम से कुछ सीखो और उसके जैसा बनने की कोशिश करो. गोविंदा की मानें तो इस बात को लेकर सुनीता और उनकी लड़ाई भी हो जाती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/344d8a946c69300057cf0d0b6cd865884a0a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो सुनीता से कई बार यह कह देते थे कि तुम नीलम से कुछ सीखो और उसके जैसा बनने की कोशिश करो. गोविंदा की मानें तो इस बात को लेकर सुनीता और उनकी लड़ाई भी हो जाती थी.
4/5
![मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार गोविंदा और सुनीता की किसी बात पर बहस हो गई, इसी बीच सुनीता ने नीलम को लेकर कुछ कह दिया जिस बात पर गोविंदा बुरी तरह भड़क गए और सुनीता से अपना रिश्ता तोड़ लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/184450d20fb012154cc2e2fb190e2f718c66d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार गोविंदा और सुनीता की किसी बात पर बहस हो गई, इसी बीच सुनीता ने नीलम को लेकर कुछ कह दिया जिस बात पर गोविंदा बुरी तरह भड़क गए और सुनीता से अपना रिश्ता तोड़ लिया.
5/5
![कहते हैं गोविंदा ने पक्का मन बना लिया था कि वो सुनीता से शादी नहीं करेंगे. हालांकि, इसी बीच गोविंदा की मां बीच में आ गई और उन्होंने एक्टर को समझाया कि शादी उन्हें सुनीता से ही करना होगी. कहते हैं गोविंदा अपनी मां की बात नहीं टालते थे और यही वजह रही कि एक्टर ने नीलम को ठुकरा कर 11 मार्च 1987 को सुनीता से शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/0d15023938d431eff4bc0c2b1ca050540982d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहते हैं गोविंदा ने पक्का मन बना लिया था कि वो सुनीता से शादी नहीं करेंगे. हालांकि, इसी बीच गोविंदा की मां बीच में आ गई और उन्होंने एक्टर को समझाया कि शादी उन्हें सुनीता से ही करना होगी. कहते हैं गोविंदा अपनी मां की बात नहीं टालते थे और यही वजह रही कि एक्टर ने नीलम को ठुकरा कर 11 मार्च 1987 को सुनीता से शादी कर ली थी.
Published at : 27 May 2021 06:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)