वो फिल्में जिनके लिए बने सेट में करोड़ों हुए खर्च, भव्यता देख दर्शक हो गए थे हैरान
बाजीराव मस्तानी - संजय लीला भंसाली की ज्यादातर फिल्मों की खासियत उनके विशाल सेट ही होते हैं और बाजीराव मस्तानी भी उन्हीं फिल्मों में से एक है. जिसके लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि कई बड़े बड़े सेट बनाए गए थे. फिल्म को और भी खास बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉम्बे वेलवेट - फिल्म की खासियत ये थी कि इसे 60 के दशक का लुक देना था. लिहाज़ा ऐसा करने के लिए पैसा तो खर्च होना ही था. लिहाज़ा इस फिल्म का सेट तैयार करने के लिए बड़ी रकम खर्च हुई. हालांकि ये बात और थी कि फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई.
देवदास - माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे सितारों से सजी ये फिल्म हर ओर से खूबसूरत थी. जिसमें सेट से लेकर अभिनेताओं के कपड़ों तक पर पैसा पानी की तरह बहाया गया. इसके लिए काफी बड़ा सेट तैयार किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे तैयार करने में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत आई थी. जिसमें चंद्रमुखी के कोठे का सेट भी तैयार होना था जिस पर अकेले ही 12 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
जोधा अकबर - मुगल सम्राट अकबर और जोधाबाई की प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म में भी सेट देख लोग खुश हो गए थे. क्योंकि वो इतने रीयल थे कि लोगों को यकीन ही नहीं हुआ था कि ये फिल्म है. लेकिन इन सेट्स को तैयार करने में भी करोड़ों रुपए खर्च हुए थे.
कलंक - करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हो लेकिन इसे बनाने में उन्होंने अपना तन, मन और धन खूब लगाया. फिल्म की शूटिंग के लिए भव्य सेट तैयार किया गया था जिसमें 15 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
मुगल ए आज़म - भारतीय सिनेमा में इस फिल्म को ऐतिहासिक फिल्म का दर्जा हासिल है जिसे बनाने में कई साल लगे थे. उस ज़माने में भी इस फिल्म का सेट इतना खूबसूरत तैयार किया गया था कि देखने वाले देखते रह गए थे. खासतौर से प्यार किया तो डरना क्या गाने के लिए जो सेट तैयार हुआ था उस वक्त उसकी लागत 10 लाख रुपए आई थी.
प्रेम रतन धन पायो - फिल्म में बड़े बड़े महल, आलीशान सजावट के साथ दिखाए गए थे. जिनके लिए करोंड़ो खर्च होने लाज़िमी भी थे. सलमान खान स्टारर इस फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ तक था और सेट को बनाने में ही बड़ी रकम खर्च हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -