एक्सप्लोरर
Dhanush Net Worth 2021: चेन्नई में आलीशान बंगला, Rolls Royce जैसी लग्जरी कार और करोड़ों में कमाई, जानें National Award विजेता धनुष की नेट वर्थ
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/256255cbe1df1454c7160e0dde978c82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनुष (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6
![साउथ के जाने माने स्टार धनुष का नाम एक बार फिर चर्चा में है. फिल्म असुरन के लिए उन्हें सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जो मिला है. धनुष उन स्टार्स में से हैं जो साउथ के साथ साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आते हैं और पसंद किए जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/90683b646c8b5ef35eaba41f85e5194efad4a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ के जाने माने स्टार धनुष का नाम एक बार फिर चर्चा में है. फिल्म असुरन के लिए उन्हें सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जो मिला है. धनुष उन स्टार्स में से हैं जो साउथ के साथ साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आते हैं और पसंद किए जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6
![पेशे से एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर ने इतने सालों में खूब नाम कमाया है और इसी फेम के बलबूते वो रजनीकांत के दामाद भी हैं. 2013 में आए कोलावेरी डी गाने ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया जिसके बाद उन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा है. चलिए जानते हैं धनुष की नेट वर्थ के बारे में. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/561c197d8f3aee665e92e057965b9af241c53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पेशे से एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर ने इतने सालों में खूब नाम कमाया है और इसी फेम के बलबूते वो रजनीकांत के दामाद भी हैं. 2013 में आए कोलावेरी डी गाने ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया जिसके बाद उन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा है. चलिए जानते हैं धनुष की नेट वर्थ के बारे में. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6
![मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2021 में धनुष की नेट वर्थ 22 मिलियन डॉलर यानि 160 करोड़ रुपए है. वो फिल्मों, विज्ञापनों और अन्य माध्यमों से साल के लगभग 15 करोड़ रुपए कमाते हैं. इस हिसाब से उनकी हर महीने की कमाई 1 करोड़ से ज्यादा है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/2daf552a3118c292e57bf35c3e434e03b2d69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2021 में धनुष की नेट वर्थ 22 मिलियन डॉलर यानि 160 करोड़ रुपए है. वो फिल्मों, विज्ञापनों और अन्य माध्यमों से साल के लगभग 15 करोड़ रुपए कमाते हैं. इस हिसाब से उनकी हर महीने की कमाई 1 करोड़ से ज्यादा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6
![मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक धनुष एक फिल्म के लिए 7 से 8 करोड़ तक चार्ज करते हैं. पिछले 5 सालों से उनकी नेट वर्थ में हर साल 1 से 2 मिलियन डॉलर का इजाफा होता जा रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/b2ce9a5dff7d5cc4a70ad01daf2f08d5ecde5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक धनुष एक फिल्म के लिए 7 से 8 करोड़ तक चार्ज करते हैं. पिछले 5 सालों से उनकी नेट वर्थ में हर साल 1 से 2 मिलियन डॉलर का इजाफा होता जा रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6
![धनुष चेन्नई के रहने वाले हैं लिहाजा उन्होंने चेन्नई के पॉश एरिया में बेहद ही खूबसूरत बंगला बनाया है जिसमें वो पत्नी और बेटों के साथ रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बंगले की कीमत 20 से 25 करोड़ तक बताई जाती है. इसके अलावा भी धनुष ने कई जगहों पर प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/5f1d8bb5582fc0f406c698dedcfb4ddc7880a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनुष चेन्नई के रहने वाले हैं लिहाजा उन्होंने चेन्नई के पॉश एरिया में बेहद ही खूबसूरत बंगला बनाया है जिसमें वो पत्नी और बेटों के साथ रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बंगले की कीमत 20 से 25 करोड़ तक बताई जाती है. इसके अलावा भी धनुष ने कई जगहों पर प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6
![धनुष के पास आलीशान घर के अलावा लग्जुरियस कार का भी कलेक्शन है. उनके पास Rolls Royce Ghost है जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास 1.5 करोड़ की रेंज रोवर, 1.4 करोड़ की मर्सिडीज़ बेंज, 1.11 करोड़ की जैगुआर भी है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/d180f91a571074c03e1cbd3717723d87353eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनुष के पास आलीशान घर के अलावा लग्जुरियस कार का भी कलेक्शन है. उनके पास Rolls Royce Ghost है जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास 1.5 करोड़ की रेंज रोवर, 1.4 करोड़ की मर्सिडीज़ बेंज, 1.11 करोड़ की जैगुआर भी है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 26 Oct 2021 05:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)