बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही रचा ली दूसरी शादी, कोई रह रहा है दोनों पत्नियों के साथ, तो किसी की है ऐसी हालत
सेलेब्स की शादियां और तलाक आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. बॉलीवुड में रिश्ते बनना-टूटना बहुत आम बात है. यहां शोहरत मितले ही इंसान चकाचौंध में इतना खो जाता है कि वो अपने पुराने रिश्ते तक भूल जाता है. कुछ ऐसे ही नाम आज हम आपको बताने जा रहा. आगे की स्लाइड्स में जानिए उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय खान- जरीन खान- जीनत अमान: ग्लैमर क्वीन जीनत अमान के प्यार में दीनावे शादीशुदा अभिनेता संजय खान ने बार फिर से शादी का फैसला ले लिया. संजय खान की पहली पत्नी जरीन खान को जीनत अमां से उनकी नजदीकियां पसंद नहीं आयीं. ऐसे में संजय ने जरीन को बिना तलाक दिए जीनत अमान से शादी कर ली और ये दोनों करीब 2 सालों तक साथ रहे. लेकिन मीडिया में ख़बरें आयीं कि संजय और उनकी पहली पत्नी जरीन खान मिलकर जीनत पर घरेलू हिंसा करते थे. दो सालों तक इस तरह की जिंदगी करीब 2 सालों तक बिताने के बाद जीनत अमान संजय खान से अलग हो गयीं.
धर्मेंद्र देओल-प्रकाश कौर- हेमा मालिनी: ड्रीम गर्ल के प्यार में शादीशुदा धर्मेंद्र इतने पागल हो गए थे कि वो किसी भी कीमत पर हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे. लेकिन धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया. इसका तोड़ भी धर्मेंद्र ने निकाल लिया और हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कुबूल कर दिलाबर बने धर्मेंद्र ने इस्लामिक वेडिंग एक्ट के तहत हेमा मालिनी से शादी की. ऐसे में बिना तलाक के धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी रचाई. आज भी धर्मेंद्र अपनी दोनों पत्नियों को समय देते हैं. प्रकाश और धर्मेंद्र के रिश्तों में कुछ उतार-चढ़ाव आये लेकिन ये रिश्ता टूटा नहीं और आज भी साथ रहते हैं.
उदित नारायण- रंजना झा- दीपा नारायण: मशहूर सिंगर उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना झा थीं जिन्हें उदित ने अपनी पत्नी मानने से भी इंकार कर दिया था और दूसरी शादी कर ली थी. पहली पत्नी द्वारा कानूनी कारवाही की धमकी दिए जाने पर उदित नारायण सेटलमेंट करने के लिए तैयार हो गए थे. उन्होंने अपनी पहली पत्नी रंजना को अपनी दूसरी पत्नी दीपा के साथ सम्मानपूर्वक पत्नी का दर्जा देना स्वीकार किया.
राज बब्बर-नादिरा बब्बर-स्मिता पाटिल: राज बब्बर और स्मिता पाटिल की जोड़ी 80 के दशक की ऑनस्कीन हिट जोड़ियों में शुमार थी. फिल्मों में काम करते करते सेट पर दोनों के बीच इख्क पनपा जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. लेकिन राज बब्बर उस वक्त नादिरा बब्बर शादीशुदा थे. इसके बावजूद राज बब्बर ने स्मिता के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाया. राज और स्मिता ने शादी की और इसकी वजह से स्मिता बहुत आलोचना हुई. स्मिता और राज की शादी से प्रतीक बब्बर का जन्म हुआ. हालांकि प्रतीक के जन्म के बाद ही स्मिता पाटिल चल बसीं और राज अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर के पास लौट गए.
सलीम खान- सलमा खान- हेलेन: दिग्गज लेखर और हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम सलीम खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सलीम खान अपनी दोनों पत्नियों सलमा खान और हेलेन के साथ ख़ुशी-ख़ुशी रहते हैं. सलीन खान ने पहले सलमा से शादी की थी. जिसके बाद वो मशहूर एक्ट्रेस और डांसर हेलेन के प्यार में दीवाने हो गए. सलमा उनकी दूसरी शादी से खुश नहीं थीं और इसका रिश्ता एक मुश्किल दौर से गुजरा. लेकिन आज तीनों एक दूसरे के साथ एक खुशी खुशी एक परिवार की तरह रहते हैं.
महेश भट्ट- लॉरेन ब्राइट- सोनी राजदान: महेश भट्ट ने 20 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन ब्राइट से शादी की थी. 21 साल की उम्र में वो पूजा भट्ट के पिता बन गए थे. इसके बाद महेश भट्ट की मुलाक़ात हुई सोनी राजदान से और उन्हें उनसे प्यार हो गया और फिर शादी की प्लानिंग शुरू हुई. सोनी राजदान के पिता ने महेश के सामने शर्त रखी कि इसके लिए उन्हें अपनी पहली पत्नी लॉरेन को तलाक देना होगा. लेकिन महेश ने लॉरेन ने तलाक देने से मना कर दिया. महेश भट्ट ने इस्लाम धर्म क़ुबूल किया और पहली पत्नी के रहते हुए सोनी राजदान से शादी की. सोनी से शादी के बाद महेश शाहीन और आलिया भट्ट के पिता बने.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -