Pregnancy कन्फर्म करने के बाद पहली बार स्पॉट हुईं Dia Mirza, पहुंंचीं क्लिनिक
उन्होंने लूज़ पैंट और व्हाइट टॉप कैरी किया था जिसमें उनका थोड़ा सा बेबी बंप भी नज़र आ रहा था. वहीं उन्होंने कैमरों के सामने रुककर शानदार पोज़ दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि दीया प्रेगनेंट थीं इसलिए उन्होंने वैभव रेखी के साथ शादी की. आपको बता दें कि वैभव और दीया की शादी 15 फरवरी को ही हुई थी और शादी के ठीक डेढ़ महीने बाद दीया ने प्रेेग्नेंसी कन्फर्म की.
आज दीया मिर्ज़ा रूटीन चेकअप के लिए क्लिनिक पहुंचीं जहां पैपराज़ी के कैमरों में वो कैद हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ढीले ढीले आरामदायक कपड़ों में नज़र आईं.
हाल ही में दीया मिर्ज़ा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी थी लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा.(Photo Credit - instagram)
हालांकि दीया ने सामने आकर इस पर सफाई दी और कहा कि उन दोनों ने सिर्फ इसलिए शादी नहीं की है कि वो प्रेग्नेंस हो गई थीं. खैर, सोशल मीडिया पर अक्सर सेलेब्स को ट्रोल किया जाता है. लेकिन बात दीया की करें तो भले ही वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी को ही निजी रखना पसंद करती हैं. (Photo Credit - instagram)
दीया मिर्ज़ा इस साल मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी कंफर्म की थी. और इस गुड न्यूज़ को शेयर करने के बाद एक्ट्रेस पहली बार पब्लिकली स्पॉट की गईं.(Photo Credit - instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -