एक्सप्लोरर
        
       
    क्या Boney Kapoor से पहले Sridevi ने चोरीछुपे की थी Mithun Chakraborty से शादी, जानें?
            बोनी कपूर, श्रीदेवी, मिथुन चक्रवर्ती
1/5

बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी के किस्से आज भी बेहद मशहूर हैं. श्रीदेवी का नाम बॉलीवुड के कई सितारों से जुड़ा लेकिन उन्होंने बोनी कपूर से शादी कर अपना घर बसा लिया था. वैसे इससे पहले श्रीदेवी का सबसे चर्चित अफेयर डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के साथ रहा.
2/5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी-मिथुन ने सबसे पहले फिल्म जाग उठा इंसान में काम किया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों नजदीक आ गए थे और फिर इनका अफेयर शुरू हो गया. मिथुन शादीशुदा थे लेकिन इसके बावजूद श्रीदेवी अपने आपको उनके करीब जाने से रोक नहीं पाईं.
3/5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ सालों के अफेयर के बाद मिथुन-श्रीदेवी ने 1985 में चोरी-छुपे शादी कर ली थी. इस शादी की भनक जब मिथुन की पत्नी योगिता बाली को लगी तो उन्होंने अपनी जान देने तक की कोशिश की थी जिसके बाद मिथुन पर श्रीदेवी से रिश्ता तोड़ने का दबाव बढ़ता गया.
4/5

मिथुन-श्रीदेवी के रिश्ते में तीन साल के अंदर ही दरार आनी शुरू हो गई. एक तरफ मिथुन दा पर अपनी बीवी और तीन बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी थी. वहीं दूसरी तरफ उन्हें ये शक भी हो गया था कि श्रीदेवी बोनी कपूर के साथ नजदीकियां बढ़ा रही हैं.
5/5

बोनी कपूर की पत्नी मोना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि श्रीदेवी ने मिथुन को ये भरोसा दिलाने के लिए एक बार बोनी कपूर को राखी बांध दी थी ताकि वो ये विश्वास कर लें कि उनका बोनी से अफेयर नहीं है. ये सब काम ना आया और 1988 में मिथुन ने श्रीदेवी से रिश्ता तोड़ लिया. इसके आठ साल बाद श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली और दो बेटियों जान्हवी और खुशी कपूर की मां बन गईं. 24 फरवरी, 2018 को दुबई में श्रीदेवी का निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह एक्सीडेंटल ड्रोनिंग मानी गई थी.
Published at : 12 May 2021 05:44 PM (IST)
                                              View More
Advertisement
        Advertisement
        Advertisement
        टॉप हेडलाइंस
इंडिया
            
        उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
            
        क्रिकेट
            
        टेलीविजन
            
        





                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                    
            
                    
            
                    
            
                    
            





                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        












