अपनी शादी के दौरान भी ट्रोल हो गई थीं Divyanka Tripathi, साइबर पुलिस की भी लेनी पड़ी थी मदद!
सोशल मीडिया के दौर में सेलेब्रिटी होना कोई आसान बात नहीं. क्योकि उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी झेल रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखतरों के खिलाड़ी में सौरभ राज जैन के एविक्शन को लेकर दिव्यांका त्रिपाठी ने जो कहा और बड़े अच्छे लगते हैं 2 को लेकर उन्हें काफी ट्रोल इस वक्त किया जा रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में दिव्यांका ने बताया कि ट्रोलिंग का उन पर काफी असर पड़ता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
उनके मुताबिक लोग आधी अधूरी बातों को सच मानकर ट्रोल करना शुरू कर देते हैं जिससे उन्हें काफी बुरा लगता है और वो इसे चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पातीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसी इंटरव्यू में दिव्यांका ने ये भी बताया कि उन्हें तो उनकी शादी में भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हुआ ये था कि उनकी शादी के दौरान उनके नाम से कई सारे सोशल मीडिया अकाउंट क्रिएट कर दिए गए जिनकी प्रोफाइल में दिव्यांका की गलत फोटो का इस्तेमाल किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
उस वक्त हालात ये हो गए थे कि दिव्यांका को साइबर सेल की मदद लेनी पड़ी. साइबर पुलिस के साथ तब दिव्यांका ने उन फेक अकाउंट्स के लिंक्स और स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जिसके बाद उन्हें ट्रैक किया गया और उसके बाद ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना बंद किया. (फोटो – सोशल मीडिया)
दिव्यांका छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बनूं मैं तेरी दुल्हन, ये हैं मोहब्बतें के साथ साथ कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है. हाल ही में खबर आई कि उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं 2 में लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं अब खबर है कि दिव्यांका ने इसे करने से इंकार कर दिया है क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि नकुल मेहता के साथ उनकी जोड़ी अच्छी दिखेगी. जिसके बाद से वो एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -