एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Dilip Joshi की बेटी Neeyati से लेकर Disha Vakani की बेटी Stuti तक, मिलिए स्टारकास्ट के बच्चों से

दिलीप जोशी, नियति जोशी, दिशा वकानी, स्तुति
1/6

साल 2008 से प्रसारित हो रहा कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज 13 साल बाद भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में दर्शकों को एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. इनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर दया बेन बनीं दिशा वकानी (Disha Vakani) तक का नाम शामिल है. बहरहाल, आज हम आपको इन किरदारों का नहीं बल्कि इन्हें निभाने वाले स्टार्स के बच्चों के बारे में बताएंगे. आइए शुरू करते हैं.
2/6

दिलीप जोशी (Dilip Joshi): कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के एपिक किरदार में नजर आने वाले दिलीप जोशी दो बच्चों के पिता हैं. दिलीप जोशी की बेटी का नाम नियती और बेटे का नाम ऋत्विक है. आपको बता दें कि दिलीप जोशी की बेटी नियति की शादी हाल ही में 11 दिसंबर को मुंबई के होटल ताज में हुई है.
3/6

दिशा वकानी (Disha Vakani): कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा वकानी ने दयाबेन का एपिक किरदार निभाया है. बहरहाल, पिछले कुछ सालों से दिशा इस शो का हिस्सा नहीं हैं. दिशा वकानी की शादी साल 2017 में हुई थी और अब वे एक बच्ची की मां हैं. दिशा की बेटी का नाम स्तुति है.
4/6

अमित भट्ट (Amit Bhatt): ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बापूजी के किरदार में नजर आने वाले अमित भट्ट भी दो बच्चों के पिता हैं. अमित के बेटे देव और दीप ट्विन्स हैं.
5/6

शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha): सीरियल में जेठालाल के दोस्त तारक मेहता के किरदार में नजर आए शैलेश लोढ़ा की बेटी का नाम स्वरा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्वरा को लिखने पढ़ने का काफी शौक है और वे एक किताब भी लिख चुकी हैं.
6/6

श्याम पाठक (Shyam Pathak): ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में श्याम ने पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाया है जिसकी शादी नहीं हुई है. बहरहाल रियल लाइफ में श्याम पाठक शादीशुदा हैं और तीन बच्चों, बेटी नियति और बेटे पार्थ और शिवम के पिता हैं.
Published at : 14 Dec 2021 11:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion