Dilip Joshi से लेकर Munmun Dutta तक, Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से पहले ये थे इन स्टार्स के टीवी शो
टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज घर-घर में पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल के सभी किरदार चाहें वो जेठालाल हों, बबिता जी हों, दया बेन, पोपटलाल या बाबूजी हों इन सभी ने दर्शकों के दिलों दिमाग में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. आइए आज जानते हैं कि इन एपिक किरदारों को निभाने वाले कलाकारों के पहले शो कौन स थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिलीप जोशी: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में जेठालाल के किरदार में नजर आने वाले दिलीप जोशी आज घर-घर में पॉपुलर हैं. आपको बता दें कि दिलीप जोशी सबसे पहले 1994 में प्रसारित हुए टीवी सीरियल ‘कभी ये कभी वो’ में नजर आए थे. हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि दिलीप को असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली है.
मुनमुन दत्ता: एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी के किरदार में नजर आती हैं. इस किरदार को भी लोगों का काफी प्यार मिला है. आपको बता दें कि मुनमुन ने टीवी सीरियल ‘हम सब बराती’ से साल 2004 में छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. ‘हम सब बराती’ में दिलीप जोशी भी मुनमुन दत्ता के साथ नजर आए थे.
दिशा वकानी: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का सबसे एपिक किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने साल 2002 में टीवी सीरियल ‘खिचड़ी’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. आपको बता दें कि दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब नजर नहीं आती हैं. एक्ट्रेस को कई मर्तबा मेकर्स ने वापस लाने की भी कोशिश की थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
अमित भट्ट: सीरियल में बाबूजी के किरदार में नजर आने वाले अमित ने भी 2002 में टीवी सीरियल ‘खिचड़ी’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था.
श्याम पाठक: पोपटलाल के किरदार से घर-घर में फेमस हुए श्याम ने 2008 में टीवी सीरियल ‘जसुबेन जयंतीलाल जोशी की ज्वॉइंट फैमिली’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -