Manish Paul से लेकर Nia Sharma तक फेमस टीवी सेलेब्स एक समय पर थे बेरोज़गार, खुद कबूली थी बात
संघर्ष एक व्यक्ति के जीवन का एक हिस्सा है और टेलीविजन हस्तियां भी इस से पीछे नहीं हैं. अक्सर कभी-कभी कुछ टेलीविजन हस्तियों ने अपने करियर के दौरान बेरोजगार होने की खुलकर बात की है. हाल ही में शाहीर शेख ने खुलासा किया कि महाभारत करने से पहले उनके पास कोई काम नहीं था. इससे पहले भी कई सेलेब्स ऐसे वक्त के बारे में बात कर चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे पहना नाम आता है कुछ रंग प्यार के एक्टर शहीर शेख जो हाल ही में पिता बने हैं. उन्होंने बताया कि वो लगभग एक साल से बेरोजगार थे. मैंने फोटोग्राफी की ओर इसलिए रुख किया क्योंकि उन दौरान मेरे पास कोई काम नहीं था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिलीप जोशी ने एक बार खुलासा किया था कि शो के लिए ऑफर मिलने से पहले वो एक साल तक बेरोजगार थे. दिलीप जोशी आज टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक है. एक्टर के पास तारक मेहता को साइन करने से पहले एक साल तक कोई काम नहीं था. उन्होंने साझा किया कि ये तब हुआ जब तारक से पहले वो जिस शो का हिस्सा थे. वो शो ऑफ-एयर हो गया और फिर उन्हें किसी प्रोजेक्ट के लिए कोई काम नहीं मिला.
निया शर्मा जिन्हें हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो निया शर्मा एक हज़ारों में मेरी बहना है शो के बाद लगभग एक साल तक बेरोजगार रही थी. निया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक हज़ारों में मेरी बहना है शो को छोड़ने के बाद लगभग 9 महीने का गैप था जिसके बाद उन्हें जमाई राजा शो मिला था. उन्होंने उन कठिन दिनों के बारे में खुलासा किया और कहा कि वो ऐसा समय फिर कभी अनुभव नहीं करना चाहती.
सुमोना चक्रवर्ती जो इन दिनों द कपिल शर्मा शो में दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक नोट में बेरोजगार होने की बात की थी. सुमोना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और कोई काम नहीं होने की बात कही, लेकिन फिर भी खुद को और अपने परिवार को खिलाने में वो सक्षम थी, लेकिन काम नहीं था. सुमोना ने सालों से एंडोमेट्रियोसिस से जूझने के बारे में भी बात की. ‘मैं बेरोजगार हो सकती हूं और फिर भी अपने परिवार और खुद को खिलाने में सक्षम हूं.’
फेमस टीवी एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने एक बार अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक साल तक बेरोजगार रहने के बारे में बात की थी. मनीष पॉल ने खुलासा किया कि उन्होंने एक ऐसा समय देखा जब उनके पास कोई काम नहीं था और वो मुंबई में अपने घर का किराया नहीं दे सकते थे. उन्होंने साझा किया कि उनकी पत्नी संयुक्ता ने उस समय हर चीज का ख्याल रखा और धीरे-धीरे चीजें उनके लिए भी काम कर गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -