एक्सप्लोरर
Dilip Kumar Death: अस्पताल से जाया गया दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, देखें भावुक कर देने वाली ये तस्वीरें

Dilip_Kumar
1/12

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का आज सुबह 7.30 बजे निधन हो गया. उनका निधन मुंबई के एक अस्पताल में हुआ है. वह पिछले कुछ दिनों से यहां भर्ती थे. उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके घर पर ले जाया जा रहा है. यहां हम उनके आपको वो तस्वीरें दिखा रहे हैं.
2/12

दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो भी दिखाई दे रही हैं.
3/12

सायरा बानो काफी दुखी हैं. वह बीते 55 साल से उनके साथ रह रही थीं. पति के निधन वह टूट गई हैं.
4/12

दिलीप कुमार को पिछले हफ्ते मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
5/12

उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उनके ब्लड में हीमो ग्लोबीन की भी बहुत कमी हो गई थी.
6/12

दिलीप कुमार यहां अक्सर अपने रुटीन चेकअप के लिए आते थे. इस दौरान कई बार उनके निधन की खबरें सामने आईं थीं.
7/12

हालांकि उनकी पत्नी सायरा बानो ने उन सभी खबरों का खंडन किया करती थीं. लेकिन इस बार वह ये विपदा उनके और देश के लिए सच साबित हो गई.
8/12

दिलीप कुमार का जन्म पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ. उनके पिता का नाम लाला गुलाम सरावर खान और मां का नाम आयशा बेगम था.
9/12

दिलीप कुमार के कुल 12 भाई-बहन हैं. उनके पिता फल बेचते थे. उनका असली नाम युसूफ खान था और उन्होंने देवलाली में स्कूलिंग की.
10/12

दिलीप कुमार राज कपूर के साथ बड़े हुए जो उनके पड़ोसी भी थे. बाद में दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.
11/12

1940 के दशक में पिता से झगड़ा होने के बाद युसूफ खान ने घर छोड़ दिया और पूणे चले गए. एक पारसी कैफे ओनर की मदद से उनकी मुलाकात एक कैंटीन कॉनट्रैक्टर से हुई.
12/12

1943 में उनकी मुलाकात डॉक्टर मसानी से चर्चगेट पर हुए. उन्होंने उनसे बॉम्बे टॉकीज में काम करने को कहा. वहीं पर युसूफ खान की मुलाकात देविका रानी से हुई. देविका रानी ने उन्हें 1250 रुपये की सैलरी पर इस कंपनी में नौकरी दी. य
Published at : 07 Jul 2021 10:21 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion