Deepika Kakkar से लेकर Karan Singh Grover तक, इन टीवी स्टार्स को तलाक के बाद दोबारा मिला सच्चा प्यार
TV Stars Second Marriage: टीवी स्टार्स के अफेयर और ब्रेकअप्स से जुड़ी ख़बरें तो आपने कई बार पढ़ीं होंगी लेकिन इन सबसे उलट आज हम आपको कुछ ऐसे टीवी स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनकी लाइफ में ‘प्यार’ की एंट्री एक से ज्यादा बार हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में पहला नाम आता है टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) का जिन्होंने साल 2018 में शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से दूसरी शादी की थी.
‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) में नज़र आईं दीपिका की पहली शादी साल 2011 में रौनक सैमसन के साथ हुई थी लेकिन इनके रिश्ते में जल्द ही खटास आ गई थी. साल 2015 में दीपिका और रौनक का तलाक हो गया था.
वहीं, इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) का जो टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. करण की पहली शादी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम के साथ साल 2008 में हुई थी. हालांकि, शादी के 10 महीने बाद ही इनका तलाक हो गया था.
इसके बाद करण और जेनिफ़र विंगेट (Jenifer Winget) के बीच टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढीं और इन्होंने 9 अप्रैल 2012 को शादी कर ली थी. हालांकि, यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और दो साल बाद इनके रास्ते जुदा हो गए थे.
करण ने तीसरी शादी एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) से 30 अप्रैल 2016 को की है.
घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद डिम्पी ने राहुल से तलाक ले लिया और फिर अपने बचपन के दोस्त रोहित से शादी कर ली.
डिम्पी गांगुली ने राहुल महाजन से टीवी शो स्वयंवर में शादी की थी लेकिन ये शादी नहीं टिक सकी. डिम्पी ने राहुल पर आरोप लगाए कि वो उनसे मारपीट करते हैं.
इस लिस्ट में चर्चित एक्टर समीर सोनी (Samir Soni) का नाम भी आता है जिनकी पहली शादी 1996 में मॉडल राजलक्ष्मी से हुई थी. हालांकि, शादी के सात महीनों बाद ही इनका तलाक हो गया था.
समीर को साल 2011 में सच्चा प्यार तब मिला जब उनकी दूसरी शादी एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) से हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -