Dipika Kakkar से लेकर Rashami Desai एक ही किरदार से रातों-रात मशहूर हुई ये हीरोइने, फिर भूल गए लोग
एक्ट्रेस को लेकर सालों से ऐसा कहा जाता रहा है कि शादी के बाद उनका करियर खत्म सा हो जाता है. इसका कारण ये भी होता है कि कुछ एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हो जाती हैं. वहीं कुछ एक्ट्रेस अपनी डाइट पर फोकस करना भूल जाती हैं और उनका वजन बढ़ने लगता है. ये बढ़ता हुआ वजन ही उनके करियर के लिए सबसे ज्यादा नुसानदायक साबित होता है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन एक्ट्रेस का नाम शामिल है..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका कक्कड़ ने शादी के बाद वैसे तो अपने वजन का ध्यान रखा था. कहां हम कहां तुम शो में लोगों ने दीपिका को खूब प्यार भी दिया था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान दीपिका का वजन बढ़ गया कहीं ना कहीं यही कारण रहा जिससे ससुराल सिमर का 2 में उनका जादू नहीं चल पाया. हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस वजन कम करने पर ध्यान दे रही हैं.
शादी के बाद रश्मि देसाई को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वो डिप्रेशन में चली गई थीं जिसके कारण उनका वजन बढ़ गया था. शादी के बाद रश्मि कुछ खास टीवी पर नजर नहीं आईं. दिल से दिल तक शो में सिद्धार्थ के संग रश्मि की केमिस्ट्री पसंद की गई थी. हालांकि काभी समय से टीवी से गायब रश्मि की किस्तम बिग बॉस में एंट्री के बाद बदल गई. अब उन्हें धीरे-धीरे काम मिलना शुरू हो चुका है. रश्मि अभी भी अपने वजन पर कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं.
शादी के बाद कृतिका सेंगर का जादू दर्शकों पर नहीं चल पाया. हालांकि बढ़ते वजन से कृतिका को कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. आखिरी बार कृतिका छोटी सरदानी सीरियल में छोटे से रोल में नजर आई थीं.
क्योंकि सास भी कभी बहू ती शो में तुलसी की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं स्मृति ईरानी का वजन बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा बड़ गया. वजन बढ़ने के बाद स्मृति किसी शो में नजर नहीं आईं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना वजन कम करने की कोशिश की थी. स्मृति की ट्रांसफॉर्मेशन वाली फोटो काफी वायरल हुई थी.
कुमकुम शो में कुमकुम की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं जूही परमार का भी शादी के बाद वजन बढ़ गया. काफी समय के बाद जूही परमार ने जी टीवी के शो से वापसी की. हालांकि दर्शकों पर उनका जादू नहीं चल पाया क्योंकि कुछ लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए और शो को बंद कर दिया गया.
टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी को अक्सर अपने वजन के कारम ट्रोल होना पड़ता है. वाहबिज को थयराइड की परेशानी है जिसके कारण वो अपना वजन कम नहीं कर पाती हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर वाहबिज बिकिनी में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
लॉकडाउन के दौरान पूजा बनर्जी ने अचानक शादी कर ली जो उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से बिल्कुल भी कम नहीं थी. शादी के बाद जल्द ही पूजा ने मां बनने की घोषणा कर दी. अब पूजा मां बन चुकी हैं तो उनका वजन काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल पूजा ने टीवी से दूरी बना रखी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -