आपके प्यार में हम संवरने लगेः शादी के बाद और निखर रहा है Disha Parmar का रंग रूप, Rahul Vaidya के प्यार का दिख रहा है असर
16 जुलाई को राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंधे थे. जिसके बाद दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. यूं तो दिशा पहले से ही बहुत खूबसूरत हैं लेकिन अब उनकी खूबसूरती दिनों दिन और भी बढ़ती जा रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलगता है दिशा परमार पर शादी और राहुल वैद्य के प्यार का रंग अब पूरी तरह चढ़ चुका है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि दिशा का आफ्टर वेडिंग ग्लो कह रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
दिशा ने शादी के बाद कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो पहले से भी निखरी निखरी नजर आ रही हैं. खासतौर से गहरे रंग के कपडों के साथ तो उनका रूप रंग खिलकर आ रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस गुलाबी साड़ी में दिशा खुद किसी गुलाब से कम नहीं लग रहीं. साड़ी, हाथों में चूड़ा और उस पर दिशा परमार की खूबसूरती...भला राहुल इनके दीवाने कैसे न बने. (फोटो – सोशल मीडिया)
दिशा परमार की इस कारफी(Carfie) के बारे में आपका क्या ख्याल है? सिंपल लुक में भी दिशा परमार का जवाब नहीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
राहुल वैद्य और दिशा परमार जब भी साथ दिखते हैं बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. वहीं राहुल तो दिशा पर पूरी तरह फिदा है और ऐसा क्यों है वो इस तस्वीर को देखने से पता चल जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -