Disha Patani और Tiger Shroff ने फुटबॉल खेलकर एन्जॉय किया संडे, Arjun Kapoor और Ranbir Kapoor भी दिखे साथ, देखें तस्वीरें
संडे का दिन कई बॉलीवुड सितारों ने फुटबॉल खेलते हुए बिताया और सभी मैदान में कभी खेलते तो कभी रिलैक्स करते हुए दिखाई दिए. आज फुटबॉल कोर्ट में दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर को स्पॉट किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फ्रेंडली मैच के दौरान दिशा पाटनी शॉर्ट्स और फिटेड जैकेट में दिखीं. वहीं उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ सैंडो और ट्राउजर में स्पॉट हुए.
रणबीर कपूर फुटबॉल के शौकीन हैं और अक्सर वो फुटबॉल ग्राउंड में नजर आते हैं. आज उनका यही पैशन फिर से दिखा.
रणबीर कपूर मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब के को ओनर भी हैं जो कि एक सेलेब्रिटी फुटबॉल क्लब है. ऐसे में रणबीर को यहां देखना कोई सरप्राइज वाली बात नहीं.
रणबीर, टाइगर और दिशा के साथ-साथ अर्जुन कपूर भी फुटबॉल मैदान में ब्लैक आउटफिट में दिखे. अर्जुन को भी फुटबॉल खेलना खूब पसंद है.
लेकिन इस दौरान हर किसी की निगाहें टिकी थीं टाइगर और दिशा पर. जो एक दूसरे से प्यार की बातों पर चुप्पी साधते हैं लेकिन इनकी नजदीकियां चिल्ला-चिल्ला कर सब कुछ कह जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -