बॉलीवुड में महज़ 1 साल का करियर और 13 फिल्में, फिर भी सुपरस्टार थीं Divya Bharti, मौत के बाद रिलीज़ हुई थीं 2 फिल्में
जब दिव्या भारती ने दुनिया को अलविदा कहा उस वक्त उनकी उम्र महज़ 19 साल थी. जिंदगी के इन 19 सालों में दिव्या ने बचपन देखना, फिल्मों की दुनिया देखी, कामयाबी देखी, शोहरत देखी और उन्होंने शादीशुदा जिंदगी भी जी. जी हा….दिव्या ने चोरी छिपे साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी. ये बात दिव्या भारती की मौत के बाद सामने आई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर 90 के दशक की एक्ट्रेस का ज़िक्र हो तो दिव्या भारती(Divya Bharti) का नाम उसमें सबसे ऊपर लिया जा सकता है. क्योंकि इस दौर की ऐसी कोई एक्ट्रेस है ही नहीं जिन्होंने कुछ ही महीनों में ऐसा मुकाम हासिल किया जिसे पाने मे बरसों लग जाते हैं.
साल की शुरुआत बेहतरीन रही क्योंकि हिंदी के साथ उनकी तेलुगु फिल्म भी रिलीज हुई. 1993 में उनकी क्षत्रिय, रंग और शतरंज रिलीज हुई. 26 मार्च को उनकी क्षत्रिय रिलीज़ हुई थी. जबकि रंग और शतरंज अभी रिलीज़ होनी बाकी थी. कि तभी 5 अप्रैल को उनकी मौत की ख़बर ने उनके फैंस को शॉक्ड कर दिया.लीवुड की सबसे सुंदर और टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थी. 19 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई. उनकी आखिरी फिल्म 'शतरंज' रही जोकि उनकी मौत के 9 महीने बाद रिलीज हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिव्या भारती की इसी स्पीड को देखकर बाकी हीरोईन भी डरी हुई थीं कि दिव्या ने कुछ ही महीनों में कई फिल्में साइन कर ली थी. 1992 में ही उन्होंने 10 फिल्में रिलीज़ हुई. इसके बाद आया 1993.
1992 में पहली बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ हुई थी और अगले ही साल 1993 में उनकी रहस्मयी मौत ने लोगों को हिलाकर रख दिया. लेकिन उनके महज़ एक साल के करियर ने ही उन्हें सुपरस्टार बना दिया था. हालांकि दिव्या बॉलीवुड से पहले साउथ सिनेमा में काम कर रही थीं लेकिन उन्हें ज्यादा पहचान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से ही मिली.
1992 में उनकी पहली हिंदी फिल्म आई थी जिसका नाम था विश्वात्मा. इसमें उनके अपोज़िट थे सनी देओल. फिल्म तो हिट हुई ही थी लेकिन उससे ज्यादा हिट हुआ फिल्म का गाना सात समंदर पार और दिव्या भारती की खूबसूरती.
इस एक फिल्म से दिव्या भारती के इतने चर्चे हुए उन्हें दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, दीवाना, बलवान जैसी हिट फिल्में ऑफर हुईं. इन सभी फिल्मों में उनके अपोजिट उस वक्त के सुपरस्टार हीरो थे. एक के बाद एक दिव्या कामयाबी की ओर बढ़ती जा रही थीं.
साल की शुरुआत बेहतरीन रही क्योंकि हिंदी के साथ उनकी तेलुगु फिल्म भी रिलीज हुई. 1993 में उनकी क्षत्रिय, रंग और शतरंज रिलीज हुई. 26 मार्च को उनकी क्षत्रिय रिलीज़ हुई थी. जबकि रंग और शतरंज अभी रिलीज़ होनी बाकी थी. कि तभी 5 अप्रैल को उनकी मौत की ख़बर ने उनके फैंस को शॉक्ड कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -