एक्सप्लोरर
सीक्रेट शादी के 11 महीने बाद ही दुनिया को अलविदा कह गई थीं Divya Bharti, मौत का रहस्य आज भी बरकरार
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/cee1f95a51de670e25b6cf1809dded51_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्या भारती
1/5
![90 के दशक में बॉलीवुड में कई चर्चित अदाकाराओं ने कदम रखा और फिल्मी दुनिया में पहचान बनाई. इनमें दिव्या भारती का नाम भी शामिल था. दिव्या ने 1990 में आई तेलुगू फिल्म 'बोबिली राजा' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/730d5bfe968dcb59eef84d93b549643101c29.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
90 के दशक में बॉलीवुड में कई चर्चित अदाकाराओं ने कदम रखा और फिल्मी दुनिया में पहचान बनाई. इनमें दिव्या भारती का नाम भी शामिल था. दिव्या ने 1990 में आई तेलुगू फिल्म 'बोबिली राजा' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
2/5
![साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद दिव्या ने 1992 में बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी पहली फिल्म 'विश्वात्मा' थी. इसी दौरान वह 'शोला और शबनम' और 'दीवाना' समेत लगातार कई फिल्मों में नजर आईं और उनका फिल्मी करियर चल निकला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/92aee2e5746b06115f1c4a32a4ddb19112b17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद दिव्या ने 1992 में बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी पहली फिल्म 'विश्वात्मा' थी. इसी दौरान वह 'शोला और शबनम' और 'दीवाना' समेत लगातार कई फिल्मों में नजर आईं और उनका फिल्मी करियर चल निकला.
3/5
![1990 में 'शोला और शबनम' की शूटिंग के वक्त दिव्या 16 साल की थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से हुई थी. दिव्या को साजिद भा गए. साजिद भी दिव्या पर फिदा हो गए. दोनों 2 साल तक रिलेशन में रहे. 1992 में फिल्मी करियर में सक्सेस मिलने के बाद दिव्या ने शादी करने की जिद्द की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/3ab40c89609d9187e952644307a67a21c2cad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1990 में 'शोला और शबनम' की शूटिंग के वक्त दिव्या 16 साल की थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से हुई थी. दिव्या को साजिद भा गए. साजिद भी दिव्या पर फिदा हो गए. दोनों 2 साल तक रिलेशन में रहे. 1992 में फिल्मी करियर में सक्सेस मिलने के बाद दिव्या ने शादी करने की जिद्द की.
4/5
![दिव्या की जिद्द के आगे साजिद की एक ना चली और उन्होंने 15 जनवरी, 1992 को दिव्या से शादी कर ली. हालांकि दिव्या ने साजिद से वादा लिया कि वो ये बात छुपाकर रखेंगे और किसी को नहीं बताएंगे.दरअसल, दिव्या ने करियर के खातिर शादी की बात छुपाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/5d25a5f567993d5b4d97b20889fee30799447.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्या की जिद्द के आगे साजिद की एक ना चली और उन्होंने 15 जनवरी, 1992 को दिव्या से शादी कर ली. हालांकि दिव्या ने साजिद से वादा लिया कि वो ये बात छुपाकर रखेंगे और किसी को नहीं बताएंगे.दरअसल, दिव्या ने करियर के खातिर शादी की बात छुपाई थी.
5/5
![शादी के 11 महीने बाद ही एक ऐसी घटना घटी जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. दिव्या की अपने फ्लैट में रहस्यमय हालातों में मौत ने सबको चौंका दिया. दिव्या की पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट से गिरकर मौत हो गई थी.ये हत्या थी या आत्महत्या, इस बात की गुत्थी आजतक सुलझ नहीं सकी है. मौत के वक्त दिव्या की उम्र केवल 19 साल थी.उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/c279a7fcd3cd7a67e392c811905dd09015695.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के 11 महीने बाद ही एक ऐसी घटना घटी जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. दिव्या की अपने फ्लैट में रहस्यमय हालातों में मौत ने सबको चौंका दिया. दिव्या की पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट से गिरकर मौत हो गई थी.ये हत्या थी या आत्महत्या, इस बात की गुत्थी आजतक सुलझ नहीं सकी है. मौत के वक्त दिव्या की उम्र केवल 19 साल थी.उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था.
Published at : 26 May 2021 07:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)