एक्सप्लोरर
Sana Sayyad Wedding: यामी गौतम के बाद शादी रचाने जा रही हैं ये एक्ट्रेस, सामने आई मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/49e44507b024fcbf3b4163c9069bccfd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना सैय्यद
1/8
![पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सना सैय्यद 25 जून को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इमाद शम्सी के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस न्यारा बनर्जी, नेहा अधविक महाजन जैसे दोस्तों ने उनकी मेहंदी सेरेमनी में हिस्सा लिया. उनकी मेहंदी सेरेमनी बुधवार (23 जून) को मुंबई में हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/d8a933c861df7a22650088eedcdf7c516e1dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सना सैय्यद 25 जून को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इमाद शम्सी के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस न्यारा बनर्जी, नेहा अधविक महाजन जैसे दोस्तों ने उनकी मेहंदी सेरेमनी में हिस्सा लिया. उनकी मेहंदी सेरेमनी बुधवार (23 जून) को मुंबई में हुई.
2/8
![नेहा अधविक महाजन के साथ पोज देते हुए सना सैय्याद खुशी से झूम उठी. सना ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने हैवी ज्वैलरी के साथ पेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/a93898804939d8894be06974d04038c42bf6e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा अधविक महाजन के साथ पोज देते हुए सना सैय्याद खुशी से झूम उठी. सना ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने हैवी ज्वैलरी के साथ पेयर किया था.
3/8
![सना सैय्यद को मेहंदी सेरेमनी के दौरान अपने हाथों में लगी मेंहदी को फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. उनकी चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/38cd7dd9deff9ff966b5f8a0ea0e9919573fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना सैय्यद को मेहंदी सेरेमनी के दौरान अपने हाथों में लगी मेंहदी को फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. उनकी चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.
4/8
![सना सैय्यद और इमाद शम्सी की शादी से पहले की रस्में 22 जून को मुंबई में हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुईं. सना ने अपने हल्दी सेरेमनी के लिए पीले रंग के आउट फिट के साथ रियल फूलों से सजा दुपट्टा पहना था, जबकि होने वाले दूल्हे को एक सफेद ड्रेस में देखा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/ffc2c04096eb5f73be2f922e88de1be8d7791.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना सैय्यद और इमाद शम्सी की शादी से पहले की रस्में 22 जून को मुंबई में हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुईं. सना ने अपने हल्दी सेरेमनी के लिए पीले रंग के आउट फिट के साथ रियल फूलों से सजा दुपट्टा पहना था, जबकि होने वाले दूल्हे को एक सफेद ड्रेस में देखा गया.
5/8
![सना सैय्यद ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/4414949e9ef11adb4a10881764f4b91b930ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना सैय्यद ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "इमाद और मैं एक ही कॉलेज में थे और दोस्तों का एक कॉमन ग्रुप था. हालांकि हम एक-दूसरे को लगभग आठ साल से जानते थे, फिर भी मैंने कभी हमारे बारे में नहीं सोचा था. मैं लंबे वक्त से सिंगल थी और अपने काम में बिजी थी, इसलिए मैंने शादी करने पर जोर नहीं दिया."
6/8
![सना ने कहा ''मेहंदी की रस्म 23 जून को है और एक निजी निकाह समारोह 25 जून को है. हमने अब तक सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया है, जिसमें हमारे परिवार और करीबी दोस्त शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/2aa6d9d3c7b13ff42824184f2b86574747cc4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना ने कहा ''मेहंदी की रस्म 23 जून को है और एक निजी निकाह समारोह 25 जून को है. हमने अब तक सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया है, जिसमें हमारे परिवार और करीबी दोस्त शामिल हैं."
7/8
![सना सैय्यद ने कहा कि शादी के बाद इमाद के घर पर एक छोटी वलीमा पार्टी का आयोजन किया जाएगा.. हम सिर् फअपने परिवारिक सदस्यों के साथ डिनर करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/b8dbbf71cfa9230733b50c2bce7cd3e7ec3eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना सैय्यद ने कहा कि शादी के बाद इमाद के घर पर एक छोटी वलीमा पार्टी का आयोजन किया जाएगा.. हम सिर् फअपने परिवारिक सदस्यों के साथ डिनर करेंगे."
8/8
![सना को 'दिव्य दृष्टि' में दृष्टि की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, जो वीकेंड में आता है. इस शो में अलग-अलग उम्र ग्रुप के लोग एन्जॉय करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/8d10c22b190121551822cb5c509416435a32d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना को 'दिव्य दृष्टि' में दृष्टि की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, जो वीकेंड में आता है. इस शो में अलग-अलग उम्र ग्रुप के लोग एन्जॉय करते हैं.
Published at : 24 Jun 2021 10:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)