Divyanka Tripathi से लेकर Ankita Lokhande तक, Bigg Boss का हिस्सा बनने से साफ मना कर चुके हैं यह स्टार्स!
बिग बॉस का 15वां सीजन खासी सुर्खियां बटोर रहा है. इस रियलिटी गेम शो का हिस्सा बनना कई स्टार्स का सपना होता है. दर्शकों को भी बिग बॉस के हर सीजन से पहले इस बात का बेसब्री से इंतज़ार रहता है कि कौन कंटेस्टेंट घर में मेहमान बनकर आने वाला है. इस बीच कई ऐसे स्टार्स भी हैं जो रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहते. आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स पर…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंकिता लोखंडे : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही अंकिता लोखंडे लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई थीं. ऐसे में ख़बरें आने लगी थीं कि बिग बॉस के 15वें सीजन के लिए अंकिता लोखंडे को एप्रोच किया जा रहा है. हालांकि, खुद अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इस बात का खंडन करते हुए बताया था कि बिग बॉस में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है.
दिव्यंका त्रिपाठी : टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक दिव्यंका त्रिपाठी को भी बिग बॉस के 15वें सीजन में आने का ऑफर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्यंका ने इस ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि वो केपटाउन, साउथ अफ्रीका में हैं और यहां टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
भूमिका चावला : सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ में नज़र आईं एक्ट्रेस भूमिका चावला को भी बिग बॉस में आने का ऑफर मिला था. हालांकि, एक्ट्रेस ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया था कि वो खुद को इस शो के कांसेप्ट के अनुरूप नहीं पाती हैं.
आदित्य नारायण : चर्चित होस्ट और प्लेबैक सिंगर आदित्य नारायण को भी बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनने का ऑफर मिला था. हालांकि, आदित्य ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. बताया जाता है कि आदित्य अपने एंकरिंग के काम में खुश थे और इसे ही कंटीन्यू रखना चाहते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -