हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीमनोरंजनTv Celebs From Other Field: टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले यहां करियर बनाना चाहते थे आपके पसंदीदा सितारे
Tv Celebs From Other Field: टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले यहां करियर बनाना चाहते थे आपके पसंदीदा सितारे
By : ABP Live | Updated at : 31 May 2022 09:34 AM (IST)
दिव्यांका त्रिपाठी
1/7
अंजलि ततरारी- मेरे डैड की दुल्हन में पहली बार नजर आईं अंजलि ततरारी पहले सीए का कोर्स कर रही थी और कोर्स के दौरान ही उन्हें अहसास हुआ कि वो एक्टिंग में कुछ करना चाहती थी. लिहाजा वो इस फील्ड में आ गईं लेकिन कड़े संघर्ष के बाद.
2/7
दीपिका कक्कड़- ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ भी एक्टिंग से पहले फ्लाइट अटेंडेंट थीं. साथ ही वो जेट एयरवेज में तीन सालों तक एयर होस्टेस भी रहीं. आखिरकार उन्हें कुछ हेल्थ इश्यू हुए जिसके बाद उन्होंने ये नौकरी की और बाद में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
3/7
दिव्यांका त्रिपाठी- अभिनेत्री एक्टिंग में आने से पहले आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं और इसके लिए वो तैयारियों में भी जुटी थी. एक इंटरव्यू में दिव्यांका ने बताया भी था कि वो काफी टॉम ब्वॉय थीं और उन्हें राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी मिला था.
4/7
करण मेहरा- ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक सिंघानिया का रोल निभाकर चर्चा में आए करण मेहरा भी एक्टिंग से पहले फैशन डिजाइनिंग की फील्ड में थे. बाकायदा उन्होंने 4 सालों तक इस लाइन में काम भी किया. लेकिन फिर वो एक्टिंग की लाइन में आ गए.
5/7
निया शर्मा- टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड, हॉट और ग्लैमरस एक्टर निया शर्मा को आज कौन नहींं जानता. फिलहाल वो किसी टीवी शो से नहीं जुड़ी हैं, बावजूद इसके सुर्खियों में वो खूब रहती हैं. लेकिन एक्टिंग में आने से पहले निया जर्नलिस्म की स्टूडेंट रह चुकी हैं. बाकायदा उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में डिग्री भी हासिल की है.
6/7
शाहीर शेख- टीवी का जाना माना चेहरा शाहीर शेख भी एक्टर बनने से पहले वकालत की पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन भी की लेकिन प्रैक्टिस से पहले ही वो फोटोग्राफर के तौर पर काम करने लगे. यहां से उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और आखिरकार एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने कदम रख दिया.
7/7
सुनील ग्रोवर- आपको जानकर हैरानी होगी कि छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी धाक जमाने वाले सुनील ग्रोवर पहले एक रेडियो जॉकी रह चुके हैं. उनकी आवाज रेडियो मिर्ची पर हंसी के फुवारे नाम के शो में सुनाई देती थी और यहीं से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला.