घर और काम, दोनों को अच्छी तरह से मैनेज करती हैं Divyanka Tripathi, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से बेहद चर्चा में आईं. इस किरदार से दिव्यांका को घर-घर में पहचान मिली. वहीं, इन दिनों दिव्यांका 'खतरों के खिलाड़ी 11' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में इस शो की पूरी टीम कैपटाउन से शूटिंग पूरी करके मुंबई लौटी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे कम ही लोग जानते हैं कि दिव्यांका एक्ट्रेस नहीं बल्कि आर्मी ऑफिसर बनने का ख्वाब देखती थीं, लेकिन उनकी किस्मत में एक्ट्रेस बनना लिखा था.
दिव्यांका और उनके पति विवेक मंबुई के गोरेगांव में रहते हैं. गोरेगांव में दिव्यांका का घर करीब 1260 स्क्वायर फीट का है, जिसमें 3 कमरे हैं. दोनों ने अपने घर को बड़ी खूबसूरती से सजाया है. दिव्यांका अपने घर और काम को अच्छी तरह से मैनेज करती हैं.
दिव्यांका के घर की खास बात है, इसका इंटीरियर, जिसपर बड़ी बारीकी से काम किया गया है. उनके घर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग लगी हुई हैं जो उनके घर की दीवारों को और खूबसूरत लुक दे रही हैं.
'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर ही दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दाहिया की मुलाकात हुई थी और दोनों को प्यार हो गया था. इसके बाद विवेक और दिव्यांका ने 8 जुलाई साल 2016 को शादी कर ली थी.
आपको बता दें कि आज दिव्यांका त्रिपाठी की गिनती टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्यांका एक दिन की शूटिंग के लिए करीब 1 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -