Divyanka Tripathi से लेकर Rashami Desai तक, जब-जब आलोचनाओं की शिकार हुईं ये टीवी एक्ट्रेसेस, दिया जोरदार जवाब
टेलीविजन पर कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्हें अपने बढ़े वजन या पहनावे के लिए ट्रोल होना पड़ा. कभी इनकी तस्वीरों पर ट्रोलर्स ने कमेंट करके इन्हें फेट शेम करने की कोशिश की तो कभी इन्हें किसी करीबी से ही बढ़े वजन पर ताने सुनने पड़े. नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरश्मि देसाई: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं रश्मि भी बॉडी वेट को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं.एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, मुझे कई बार अपने वजन, मेकअप, कपड़ों को लेकर ट्रोल किया गया है. दरअसल वेट की बात करें तो कभी ये घट जाता है तो कभी बढ़ जाता है लेकिन लोगों को इससे भी परेशानी है. मैं ट्रोलर्स को कहना चाहना चाहती हूं कि ये मेरी बॉडी है, मेरी च्वॉइस है कि मैं कैसे कपड़े पहनूं.
हिना खान: हिना खान भी फिटनेस फ्रीक हैं लेकिन इस साल उनके पिता की अचानक मौत ने उन्हें गहरा धक्का पहुंचाया. हिना अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाईं और उनका वजन थोड़ा बढ़ गया. हिना ने पिछले दिनों अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जिस पर पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट ने लिखा, आप मुझे थोड़े मोटे लग रहे हो, वैसे तो आप बहुत स्लिम हो. हिना ने वजन पर मिल रहे कमेंट्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, मेरी मेंटल हेल्थ मेरे लिए ज्यादा मायने रखती है, मेरा वजन कुछ कारण से बढ़ा है लेकिन मैं इस पर ज्यादा स्ट्रेस ना लेकर जो जैसा है, उसे वैसा ही एन्जॉय कर रही हूं.
दिव्यांका त्रिपाठी: दिव्यांका को भी कई बार अपने बढ़े वजन को लेकर ट्रोल किया गया है लेकिन एक्ट्रेस ने कई बार हेटर्स की ये कहकर बोलती बंद कर दी है कि वो महिलाओं का सम्मान करना सीखें.
रुबीना दिलैक: बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक कोविड 19 की शिकार हो गई थीं जिसके बाद उनका वजन कुछ बढ़ गया था. रुबीना ने पिछले दिनों अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिन पर उन्हें वजन पर ट्रोल किया जाने लगा.रुबीना ने इस ट्रोलिंग का करारा जवाब देते हुए लिखा, डियर वेल विशर्स, मैं देख रही हूं कि मेरा बढ़ा वजन आप सबको परेशान कर रहा आप मुझे लगातार हेट मेल और मैसेज भेज रहे हैं. मैं आपको बता दूं कि ये मेरी लाइफ है. आपके लिए मेरी फिजिकल अपीयरेंस टैलेंट से ज्यादा मायने रखती होगी लेकिन मेरे लिए नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -