Diwali 2021 पर ब्लैक ड्रेस में दिखें स्टनिंग और गॉर्जियस, Deepika Padukone से लेकर Alia Bhatt तक से लें स्टाइलिंग टिप्स
त्योहार के मौके पर वैसे तो ज्यादातर लोग ब्लैक रंग के कपड़े को पहनना अशुभ मानते हैं क्योंकि कहा जाता है कि इस कलर से निगेटिविटी ज्यादा आकर्षित होती है. कुछ लोग ब्लैक रंग का कपड़ा इसलिए भी नहीं वेअर करते क्योंकि उसे पहनने से उनका दिन खराब हो जाएगा. लेकिन बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने इन सब विचारधारा से उल्ट कई इवेंट पर ब्लैक आउटफिट पहन चार चांद लगा दिया. ऐसे में इस दिवाली आप भी इन एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस से टिप्स लेकर ब्लैक आउटफिट पहन सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतारा सुतारिया के इस शरारा सेट को मुंबई बेस्ड डिजाइनर पुनीत बलाना ने डिजाइन किया है. तारा के इस शरारा सेट में सूट छोटा है जो उन्हें ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश लुक भी दे रहा है. आप दिवाली के मौके पर तारा के इस लुक को ट्राई कर सकते हैं.
एक इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची दे द्वारा डिजाइन किए गए इस ब्लैक कुर्ता सूट को पहना था. ऐसे में दिवाली के मौके पर आप इसे अपनाकर सिंपल और एलिगेंट लुक पा सकते हैं.
कृति सेनन ने एक इवेंट के दौरान फ्लोरल प्रिंट अनारकली पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस दिवाली कृति सेनन के इस लुक और मेकअप को जरूर ट्रई करें. साथ ही हेयर में फ्लॉवर लगाना ना भूलें.
कलंक फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने अनिता डोंगरे का डिजाइन किया हुआ ब्लैक कलर का शरारा सूट पहना था. इस फेस्टिव सीजन में इस लुक को अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.
अगर दिवाली के मौके पर आप कुछ हेवी पहनना चाहते हैं तो सारा अली खान के इस लुक से टिप्स ले सकते हैं. एक इवेंट में सारा ने ब्लैक लहंगे के साथ लॉन्ग स्लीव वाला श्रग कैरी किया था जिसमें वो बहुत ही स्टनिंग लग ही थीं.
करीना कपूर ने एक इवेंट के दौरान ब्लैक शरारा सूट पहना था. करीना ने इस दौरान शरारा के संग लॉन्ग कुर्ता और हैवी दुपट्टा कैरी किया था. अपने लुक को पूरा करने के लिए हेयर का बन बनाया था और कानों में हेवी ईयर रिंग पहना था. ऐसे में दिवाली के मौके पर आप करीना के इस लुक को ट्राई कर खूबसूरत दिख सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -