एक्सप्लोरर
Diwali 2023: दिवाली पार्टी में राधिका मर्चेंट संग पहुंची थीं Nita Ambani, खूबसूरती में सास ने अपनी होने वाली बहू को किया फेल
Diwali 2023: सितारों से सजी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में तमाम बी टाउन स्टार्स पहुंचे थे. इस दौरान नीता अंबानी भी अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट संग पहुंची थीं. इनकी तस्वीरे वायरल हो रही हैं.
![Diwali 2023: सितारों से सजी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में तमाम बी टाउन स्टार्स पहुंचे थे. इस दौरान नीता अंबानी भी अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट संग पहुंची थीं. इनकी तस्वीरे वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/4308d4868cec3faba1950beeaff53e3d1699252173489209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में होने वाली बहू राधिका संग पहुंची थीं नीता अंबानी
1/8
![हर साल की तरह इस साल भी मनीष मल्होत्रा ने बीते दिन ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की थी. जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स पहुंचे थे. इस पार्टी में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने होने वाली बहू राधिका मर्चेंट संग पहुंची थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/2cf566a60919ae28b0c05a94e9d0da67a23ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर साल की तरह इस साल भी मनीष मल्होत्रा ने बीते दिन ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की थी. जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स पहुंचे थे. इस पार्टी में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने होने वाली बहू राधिका मर्चेंट संग पहुंची थीं.
2/8
![मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में जैसे ही नीता अंबानी ने अपनी होने वाली बहू राधिका संग एंट्री की वैसे ही उन्होंने लाइमलाइट बटोर ली. हर किसी की नजर सास-बहू की जोड़ी पर टिक गई. इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग भी साफ दिखाई दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd968118.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में जैसे ही नीता अंबानी ने अपनी होने वाली बहू राधिका संग एंट्री की वैसे ही उन्होंने लाइमलाइट बटोर ली. हर किसी की नजर सास-बहू की जोड़ी पर टिक गई. इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग भी साफ दिखाई दी.
3/8
![मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में नीता अंबानी ना केवल अपनी बहू राधिका मर्चेंट को खूबसूरती में फेल करती दिखीं बल्कि बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस भी उनके सामने फीकी लगीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/58ccad361b0ff61ee83d1d4f29043b29db4ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में नीता अंबानी ना केवल अपनी बहू राधिका मर्चेंट को खूबसूरती में फेल करती दिखीं बल्कि बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस भी उनके सामने फीकी लगीं.
4/8
![नीता अंबानी ने इस दौरान ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर स्टोन से एंब्राइडरी की गई थी. वहीं नीता के लुक में उनकी स्टाइलिश ब्लाउज चार चांद लगा रहा थां. नीता अंबानी ने इस दौरान डायमंड ईयरिंग्स पहने थे और अपने बालों का जूड़ा बनाया था. ओवरऑल वे काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/e781604e0e2a5a16381b5fda7b4e4f3b36bb6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी ने इस दौरान ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर स्टोन से एंब्राइडरी की गई थी. वहीं नीता के लुक में उनकी स्टाइलिश ब्लाउज चार चांद लगा रहा थां. नीता अंबानी ने इस दौरान डायमंड ईयरिंग्स पहने थे और अपने बालों का जूड़ा बनाया था. ओवरऑल वे काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं
5/8
![वहीं नीता अंबानी की बहू भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को खूबसूती और स्टाइल में टक्कर दे रही थीं. लुक की बात करें तो राधिका ने क्रीम कलर के हैवी वर्क वाले प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप पेयर किया था. राधिका ने भी डायमंड ज्वैलरी कैरी की थी और अपने बालों को खुला छोड़कर अपना लुक कंप्लीट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b8738c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं नीता अंबानी की बहू भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को खूबसूती और स्टाइल में टक्कर दे रही थीं. लुक की बात करें तो राधिका ने क्रीम कलर के हैवी वर्क वाले प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप पेयर किया था. राधिका ने भी डायमंड ज्वैलरी कैरी की थी और अपने बालों को खुला छोड़कर अपना लुक कंप्लीट किया था.
6/8
![राधिका के फ्लेयर्ड प्लाजो के साथ प्रिंसिस कट नेकलाइन वाला क्रॉप टॉप उनके स्टाइल स्टेटमेंट को काफी बढ़ा रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/cdc679bebbe282e170ab6fe0dca8445e5ea85.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधिका के फ्लेयर्ड प्लाजो के साथ प्रिंसिस कट नेकलाइन वाला क्रॉप टॉप उनके स्टाइल स्टेटमेंट को काफी बढ़ा रहा था.
7/8
![सास-बहू ने इस दौरान जमकर कैमरे के लिए पोज भी दिए.जहां लोगों को सास-बहू का लुक कमाल लगा तो वहीं उनकी केमिस्ट्री ने भी लोगों का ध्यान खींचा. पार्टी में नीता अपन होने वाली बहू राधिका का हाथ थामे नजर आईँ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/edab7ba7e203cd7576d1200465194ea86667b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सास-बहू ने इस दौरान जमकर कैमरे के लिए पोज भी दिए.जहां लोगों को सास-बहू का लुक कमाल लगा तो वहीं उनकी केमिस्ट्री ने भी लोगों का ध्यान खींचा. पार्टी में नीता अपन होने वाली बहू राधिका का हाथ थामे नजर आईँ.
8/8
![नीता अंबानी की इस दौरान अपनी होने वाली बहू राधिका के साथ केमिस्ट्री ने भी हर किसी का ध्यान खींचा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/15a7bfcf08d4a38fad6d798e024611657e1cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी की इस दौरान अपनी होने वाली बहू राधिका के साथ केमिस्ट्री ने भी हर किसी का ध्यान खींचा.
Published at : 06 Nov 2023 11:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion