साढ़े 3 लाख का हैंड बैग और 50 हज़ार की बेली पहन जब निकलीं Nora Fatehi, लूट लिए न जाने कितनों के दिल
नोरा की ये सिंपल सॉबर ड्रेस इन दिनों खूब सुर्खियों में है क्योंकि इतनी सिंपल ड्रेस को भी नोरा ने अपने औरा से खास बना दिया है. लेकिन इस ड्रेस से ज्यादा चर्चा हो रही है उनके पर्स और और हाई हील बेली की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अगर आपको ये पर्स और हाई हील्स पसंद आई हैं और इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको एक अच्छी खासी रकम भी इसके लिए खर्च करनी होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस डिजाइनर हैंड बैग की कीमत साढे 3 लाख रुपए है जबकि हाई हील्स की कीमत तकरीबन 50 हज़ार है.
एक्ट्रेस ने Louis Vuitton ब्रांड का बैग अपने साथ कैरी किया था तो वहीं Christian Louboutin pumps की हाई हील्स पहनी थी.
टॉप टू बॉटम नोरा परफेक्शन के साथ लोगों के सामने आती हैें और दिलों को खूब भाती हैं. वहीं कुछ दिन पहले ही उन्हें टी सीरीज़ के ऑफिस में स्पॉट किया गया था जहां वो व्हाइट मिडी में नज़र आई थीं.
स्किन मिक्स फाउंडेशन, लाइट मस्कारा और लिप्स्टिक लगाकर जब नोरा फतेही घर से निकलती हैं लाखों के दिलों पर छुरियां चलती हैं. क्योंकि नोरा का स्टाइल ही ऐसा है.
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब नोरा का लुक यूं छा गया हो बल्कि हर मौके पर उनका स्टाइल सबसे जुदा और सबसे खास होता है.
सुंदर, स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए उन्हें किसी खास मौके की जरुरत नहीं होती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -