Dulquer Salman की बेहतरीन परफॉर्मेंस जिन्हें देखकर आप भी उनके एक्टिंग टैलेंट के हो जाएंगे कायल
दुलकर सलमान की लेटेस्ट फिल्म कुरूप इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. इस फिल्म में दुलकर की एक्टिंग के साथ-साथ कहानी की भी जमकर तारीफ हो रही है. वैसे दुलकर की बात करें तो एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में और भी कई फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहानती- 2018 में रिलीज हुई ये तेलुगू फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इस फिल्म में इंडियन एक्ट्रेस सावित्री की कहानी दिखाई गई है और दुलकर ने उनके पति जैमिनी गणेशन की भूमिका निभाई है. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवराकोंडा ने मुख्य भूमिका निभाई है.
बैंगलोर डेज: यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है. अंजलि मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी दिव्या, कुट्टन और अर्जुन नाम के तीन कजिन के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि बैंगलोर जाकर अपना बचपन का सपना पूरा करना चाहते हैं.
उस्ताद होटल: यह फिल्म भी डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है. इस फिल्म में भी दुलकर की अदाकारी की काफी तारीफ हुई थी. उस्ताद होटल में दुलकर ने एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई थी जो कि यूके जाकर प्रोफेशनल शेफ बनना चाहता है लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियां होती हैं कि उसे एक छोटी सी खाने की शॉप पर अपने ग्रैंडफादर के साथ काम करना पड़ता है.
कम्मट्टीपदम: यह फिल्म भी डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है. यह कृष्णन नाम के लड़के की कहानी है जिसे कम्मट्टीपदम वापस लौटकर आना पड़ता है क्योंकि उसका दोस्त उसे मदद के लिए कॉल करता है. सबकुछ ठीक होता दिखाई देता है लेकिन जल्द ही दोनों का क्रिमिनल पास्ट इनके सामने आकर खड़ा हो जाता है. इस एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म में दुलकर सलमान की एक्टिंग देखने लायक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -