ड्वेन जॉनसन ने खरीदा 208 करोड़ रुपए में नया मैन्शन, छह बेडरूम और एक टेनिस कोर्ट समेत देखिए घर की Inside Photos
एक्टर और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रहे ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक ने हाल में 27.8 मिलियन डॉलर यानी 208 करोड़ रुपए में एक नया मैन्शन खरीदा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये मैन्शन उन्होंने लॉस एंजिल्स के बेवरली हिल्स में खरीदा है.
मैंशन 7630 स्क्वैयर फुट का है जिसमें छह बेडरूम, एक टेनिस कोर्ट और एक बेसबॉल डायमंड भी है.
ड्वेन जॉनसन का मैन्शन बेवरली हिल्स की ऊंचाई पर ही है और उन्होंने इसे एक्टर पॉल रीजर से खरीदा है.
इससे पहले इस मैन्शन के मालिक एलेक्स वैन हैलेन थे.
मैन्शन में 2500 स्क्वैयर फुट का गेस्ट हाउस है और ये 3.6 एकड़ में फैला हुआ है.
ड्वेन के इस मैन्शन में वर्ल्ड क्लास जिम, फुल साइज टेनिस कोर्ट, एक बेसबॉल डायमंड हैं.
इसके अलावा मैन्शन में दर्जनों ऑलिव ट्री, एक एलिवेटर, मूवी थिएयटर, ए म्यूजि स्टूडियो और इंडूर और आउटडूर स्विमिंग पूल भी हैं.
बता दें कि द रॉक फोर्ब्स कि लिस्ट में दुनिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. वह एक फिल्म के लिए लगभग 90 मिलियन डॉलर लेते हैं. (सभी तस्वीरेंः डर्ट डॉट कॉम से)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -