Sana Khan Eid Look: सना खान मना रही हैं ईद का जश्न, मिठाई से भरी थाल लिए दे रही हैं फैंस को मुबारकबाद
बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक हर तरफ ईद की धूम देखने को मिल रही है. सब एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रिश्ते में मिठास घोल रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह नामचीन सितारे सज धज कर अपने परिवार वालों और फैंस के साथ ईद का जश्न मनाते दिख रहे हैं.
हाल ही में सना खान ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका ईद आउटफिट काफी शानदार नजर आ रहा है.
जमीन पर बैठे हुए, सामने रखी मिठाई को चखते हुए, सना अपना दिल तो खुश कर ही रही हैं. साथ ही मीठी जुबान से दर्शकों को ईद की शुभकामनाएं भी दे रही हैं.
अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सना खान ने कैप्शन में लिखा कि -सभी को ईद मुबारक अल्लाह हमारी सारी दुआ, इबादत, ज़कात और वो सब कुबूल करे जो हमने सिर्फ अल्लाह के लिए किया था.
सना आगे लिखती हैं कि- अल्हम्दुलिल्लाह हम सभी भाग्यशाली थे कि हमारे जीवन में एक और रमजान आया, ये माफी मांगने का एक और मौका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -